लोक सारंग संस्था ने स्कूली बच्चों संग गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

नई दिल्ली : 25 जनवरी, 2022: लोक सारंग संस्था ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को वीर बाजार चौक स्थित प्राचीन शिव धर्मशाला, डी-ब्लाक, महावीर एन्क्लेव पार्ट-3 में आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों संग बड़ी धूमधाम से मनाया | संस्था की संस्थापिका रश्मि शर्मा एवं संचालिका किरण ने बताया कि कार्यक्रम का आरम्भ मुख्यातिथि शिक्षाविद डी.के.सिंह एवं लेखक एस.एस.डोगरा द्वारा ध्वजारोहण से किया |

इस अवसर पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने राष्ट्र गान उपरांत देशभक्ति गीत-संगीत-नृत्य के अलावा शिक्षा विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए | उक्त कार्यक्रम में लगभग पचास से अधिक बच्चों को कापी, किताबें, स्टेशनरी, बिस्कुट आदि उपहार स्वरूप वितरित किए गए | इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी राजकुमार शर्मा, स्वामी बालेन्दुगिरी योगाचार्य, हीरा लाल पाण्डेय, मदनमोहन गुप्ता, संजय सैनी, स्वामी आनंद, जगदीश शर्मा, सुनीता,आरती, दीक्षा भी उपस्थित रहे | गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से लोक सारंग संस्था आसपास मोहल्ले में रेहड़ी-पटरी-रिक्शा चालक एवं मजदूरों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर अनुकरणीय कार्य कर रही है |