नरेश लम्बा
आज एम् सी डी टाउन हाल में आर डब्लू सी (Resident Ward Committee) कि मीटिंग रखी गयी जिसमे लगभग 50 MCD Ward से आर डब्लू ऐ के नॉमिनी बुलाये गए थे . सभी आर डब्लू ऐ MCD Mayor से मुलाकात करके विचार विमर्श कि इच्छा से आये थे लेकिन मेयर साहिबा नहीं आई. मीटिंग शुरू होते ही अव्यवस्था सामने आने लगी पहिले तो attendance sheet पर किसी के नाम गलत किसी आर डब्लू ऐ के सामने नाम किसी और का लिखा था.
मीटिंग का सञ्चालन उर्जा द्वारा किया जा रहा था. आर डब्लू सी सदस्यों द्वारा आर डब्लू के गठन कि धीमी परक्रिया और सही काम काज न होने पर काफी शोर हुआ. इसके बाद जब क्षेत्रीय समस्यों पर बात हुए तो आर डब्लू सी द्वारा कहा गया गया कि आप आपने आपने वार्ड में आर डब्लू सी कि मीटिंग करे और अपने पार्षद को समस्साये बताये और वे इनको पूरा करेंगे. इस बात पर हंगामा हो गया कि सारी समस्याओं कि जड़ तो ये ही हैं. पार्षदों ने पहले ही आर डब्लू सी के कन्वेयर बनाने में पक्षपात किया हैं. काफी लोगो ने हंगामा किया कि पार्षद हमारी मीटिंग में आते ही नहीं तो काम कैसे होंगे. सभी ने एक स्वर में सीधा आर डब्लू सैल से पत्र वयवहार और मीटिंग के जैरिये समस्स्यो को दूर करने कि बात कही. इस बात पर हंगामा हो गया और मीटिंग बीच में ही समाप्त हो गयी. आर डब्लू ऐ के पदाधिकारी अपने आप ही मीटिंग छोड़ कर चले गए.