विश्व दिव्यांग दिवस2021 के उपलक्ष में आजादी की अमृत गाथा के31वें अंक में बौद्धिक अक्षमता कारण और बचाव पर आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन रविवार 5 दिसंबर को होगा।वेबीनार में महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों राजेन्द्र प्रसाद, शहीद खुदीराम बोस, अरबिंदो घोष,जतिंद्रनाथ मुखर्जी (बाघा जतिन) डॉ भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर, नेल्सन मंडेला, काका कालेलकर,विजयलक्ष्मी पंडित, सुचेता कृपलानी, ध्यान चंद, शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का आदि को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इन महापुरुषों की जीवनियों पर आधारित देशभर से आ रही आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स की विडियोज को आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है। राम जानकी संस्थान(आरजेएस) के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्प केंद्र,गुंडागिरी, हुगली पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि वेबीनार में हरियाणा सरकार के राज्य पुनर्वास,प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (SIRTAR) रोहतक के प्राचार्य डा.ए.डी. पासवान बतौर मुख्य अतिथिव्याख्यान देंगे।
अध्यक्षीय संबोधनबिहार सरकार के जिला सोशल सिक्योरिटी सेल, बेगूसराय के सहायक निदेशक भुवन कुमार का होगा वहीं मनोविकास चैरिटेबल सोसायटी दिल्ली की समन्वयक और प्रोजेक्ट ऑफिसर संगीता अतिथि वक्ता हैं जबकि आरजेएस फैमिली से जुड़ी अभीप्सा विशेष विद्यालय सह पुनर्वास केंद्र पटना की सचिव व पुनर्वास विशेषज्ञ सुमन कुमारी की-नोट एड्रेस वेबीनार में अतिथियों का स्वागत वेबीनार के सह-आयोजक आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र पटना बिहार के प्रभारी ,साधक ओम प्रकाश झुनझुनवाला करेंगे।संचालन आरजेएस सूचना केंद्र दिल्ली के प्रभारी डॉ नरेंद्र टटेसर करेंगे जो स्वयं दिव्यांग और पूर्ति फूड विजन के निदेशक हैं। आजादी की अमृत गाथा के श्रृंखलाबद्ध 75 कार्यक्रमों का अगला अंक रविवार 12 दिसंबर को सर्दियों में सेहतमंद रहने के उपाय पर पर होगा।