उत्तराखण्ड की अन्डर 15 बालक की टीम ने आज झारखंड टीम को 1-0 से पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया एक मात्र गोल विवेक सिंह डुंगरियाल ने 85 मिनंट में किया अब अगला सेमीफाईनल मणिपुर से होगा इससे पहले उत्तराखण्ड की टीम ने कर्नाटक को 5-1 से पराजित किया था जिसमें गौल आर्दश चोैधरी ने 5,17ए49 मिंनट में अपनी हैट्रिृक मारी और विवेक सिंह डुंगरियाल ने 52,89 मिंनट में गोल मारा
स्कूल स्पोर्ट्रृस प्रमोशन फाउन्डेशन द्वारा आयोजित अन्डर 15 स्कूल नेशनल इंडिया कप 2017-18 नेशनल टैंलेट सर्च फुटबाल का आयोजन सरविनर इंटरनेशनल स्कूल मोदी नगर, उत्तरप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है 29 जनवरी से 31 जनवरी तक इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस फुटबाल प्रतियोगिता के चैयरमेन अर्जुन अवार्डी पुर्व भारतीय कप्तान भाईचुंग भुटिया है और स्टेट कोर्डिनेटर और हैड कोच उत्तराखण्ड के विरेन्द्र सिंह रावत है.
उत्तराखण्ड टीम का कैंप समस्त उत्तराखण्ड के पब्लिक,सरकारी, स्कूल के खिलाडियों की पहले जिला स्तरीय ,फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें समस्त उत्तराखण्ड से 23 खिलाडियों का चयन नेशनल कैंप के लिए किया गया था हैड कोच विरेन्द्र सिंह रावत की देखरेख में कैंप के बाद 18 खिलाडियों का चयन किया गया जिसमें अभिनव बिष्ट, विपुल थापा, राहुल कार्की, हीरित्कि बजाज, उज्ज्वल बौरा, निरज सिंह दशनोई, दिवान सिंह रावत, आर्दश चैधरी, अनुप रावत, कार्तिक मल, राहुल मनोला, प्रियांशु बिष्ट, शिवा चैहान, विवेक सिंह डुंगरियाल, रिशभ तौमर , जतिन बजाज, यश चोैधरी, सुरियांश यादव साथ में स्टेट कोर्डिनेटर एंव हैड कोच विरेन्द्र सिंह रावत, कोच राहुल सेठवाल, मैनेजर प्रमोद नेगी , फिजियों अमन जखमोला