महान संत महर्षि वाल्मीकि जंयती का आयोजन

मैथिली भोजपुरी अकेडमी और श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था के सयंुक्त तत्वाधान में भारत के महान संत महर्षि वाल्मीकि जंयती का आयोजन मैन रोड़ मधु विहार, नई दिल्ली पर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुश्री गनिता राय जी ने किया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी छात्र-छात्राएं एवं काॅलोनी के नागरिकों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

पूर्वाचंल एवं उत्तरांचल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी गई जिसे देख सभा में उपस्थित जनमानस भाव विभोर हो गए और उन्होंने कलाकारों को तालियों की गडगडाहट से स्वागत किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित आम आदमी पार्टी के पालम विधानसभा के अध्यक्ष श्री अजय राय जी, संस्था की मानद् महासचिव डाॅ. रानी सिंह, मनोरंजन केद्रं के उपाध्यक्ष श्री एस. पी. षर्मा, फेडरल वेलफेयर एसोसिएषन के अध्यक्ष जुगल किषोर द्विवेदी, सतेन्द्र कुमार, तारा देवी एवं मंच का संचालन संस्था के संस्थापक महासचिव भाई बी. के. सिंह ने किया और अपने विचारो को व्यक्त करते हुए बताया कि महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन परिचय से नागरिकों को अवगत कराया।

संस्था द्वारा कार्यक्रम के आयोजन से जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पिंकी कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा जो सपना देखा गया वह तभी साकार होगा जब हम देष को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाऐगें।