विश ए स्माइल संस्था द्वारा गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल इंडिया गेट में प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल एब्यूज और प्रिवेंशन ऑफ़ सेक्सुअल ह्रासमेंट विषय पर स्कूल के छात्रों के लिए एक लीगल वर्कशॉप का आयोजन किया गया| इस वर्कशॉप में वक्ता के तौर पर दिल्ली उच्च न्यायलय की अधिवक्ता, पोक्सो मामलों की सरकारी वकील, दिल्ली वीमेन कमीशन की पेनलिस्ट शीतल रघुवंशी थीं|
संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजिंदर सिंह अरोरा तथा संस्थापक रवनीत सिंह अरोरा वर्कशॉप में उपस्थित रहे| स्कूल की और से प्रिंसिपल श्रीमती मनदीप कौर ढींगरा ने प्रोग्राम का सफल संचालन किया| कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती मनदीप कौर ढींगरा ने सारे अतिथियों का परिचय दिया| इसके बाद सब को सम्मानित किया गया | मिस शीतल रघुवंशी ने बहुत ही सरल भाषा में छात्रों के सामने अपनी बात रखी |इस विषय पर बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के बारे में उपलब्ध प्रावधानों के बारे में जानकारी दी | उन्होंने अपने व्याख्यान में ज़िन्दगी से जुड़े अनुभव साझा किये|
गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल की ओर से श्रीमती मनदीप कौर ढींगरा ने संस्था के अतिथितियों के प्रति आभार प्रकट किया| विश ए स्माइल संस्था के अध्यक्ष राजिंदर सिंह अरोरा ने गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल को सहयोग के लिए समृति चिन्ह और सर्टिफिकेट भेंट किया ,और वक्ता मिस शीतल रघुवंशी को संस्था की ओर से सहयोग के लिए समृति चिन्ह भेंट किया|