इंडियन रैडक्रास सोसायटी दिल्ली शाखा की और से आज सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर में प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में नशे से बचाव और जागरूकता अभियान के अन्तर्गत क्लिनिकल सॉइक्लाजिस्ट सुश्री शालिनी सिंह, कार्यक्रम समन्वयक एवं.आई. टी प्रमुख श्री नीलमणि मिश्रा और प्रेजेंटर श्री जयदेव और उनकी टीम ने छात्रों को नशीली दवाओं के सेवन से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी और नशे की दवाओं से दूर रहने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा ने छात्रों को नशे की दवाओं से दूर रहने की अपील की और उसके दुष्परिणामों से अवगत कराया। शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढी को नशे से बचाने और समाज में नशीली दवाओं के खिलाफ जन-जागरूकता बढाने के लिए ऐसे अभियान सार्थक परिणाम दे रहे हैं और युवाओं में नशे से बचाव की जागरूकता बढी है। सुश्री शालिनी सिंह ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान, नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ ऐसोचैम के सहयोग से इंडियन रैडक्रास सोसायटी दिल्ली शाखा की और से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर.पर छात्रों ने नशे की दवाओं से दूर रहने का संकल्प भी लिया।
इंडियन रैडक्रास सोसायटी दिल्ली शाखा ने नशे से बचाव और जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया
August 7, 2018
News-Events, Update