पूर्वजों की स्मृति में देश-विदेश के महापुरुषों के नाम आरजेएस सकारात्मक भारत उदय राष्ट्रीय सम्मान 2022 ,6अगस्त को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन सभागार,नई दिल्ली में सकारात्मक व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाएगा । पूर्वजों की स्मृति में महापुरुषों के नाम सम्मान समारोह ,नई पीढ़ी को परिवार और समाज से जोड़ने का एक संदेश देता है। आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आरजेएस फैमिली की ओर से राष्ट्रीय सम्मान के प्रदाता बालाघाट मध्य प्रदेश की नम्रता उपाध्याय, समाजसेवी की उपस्थिति में स्वर्गीय चिमनलाल रावल और स्वर्गीय श्रीमती रमा गौरी रावल की स्मृति में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के पं. महेश शर्मा और श्रीमती शोभा शर्मा की उपस्थिति में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के नाम तो स्वर्गीय श्री रघुवीर प्रसाद पाण्डेय स्वर्गीय श्रीमती दुर्गा देवी पाण्डेय की स्मृति में बालाघाट मध्य प्रदेश के स्वतंत्र पत्रकार आशीष पाण्डेय की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद के नाम प्रदान किया जाएगा।
तिरोड़ी बालाघाट मध्य प्रदेश के मनोज त्रिवेदी की उपस्थिति में स्वर्गीय श्री प्रयाग जी भाई जागेश्वर त्रिवेदी और स्वर्गीय श्रीमती चंद्रप्रभा प्रयाग जी भाई त्रिवेदी की स्मृति में पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम राष्ट्रीय सम्मान स्वर्गीय पंडित राम दत्त तिवारी और स्वर्गीय श्रीमती शांति बाई तिवारी की स्मृति में मध्य प्रदेश के पंडित रमाशंकर तिवारी और श्रीमती अनीता शंकर तिवारी की उपस्थित मेंे प्रदान किया जाएगा।
श्री मंशाराम उच्च बगले सेवानिवृत्त शिक्षक और सुशील उच्च बगले पञकार गोरेघाट तिरोड़ी बालाघाट मध्य प्रदेश की उपस्थिति में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम राष्ट्रीय सम्मान दिया जाएगा ।
महात्मा गांधी के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान स्वर्गीय यादो राम जी भूरे समाजसेवी व राजनीतिज्ञ की स्मृति में ग्राम पंचायत सिरपुर मध्य प्रदेश केस सचिव श्री वीरेंद्र भूरे की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम का आर जे एस राष्ट्रीय सम्मान गुजरात के श्री मार्कंडेय भाई शुक्ला और श्रीमती भगवती बेन शुक्ला की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान उमरी कटंगी बालाघाट मध्य प्रदेश के निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त नत्थू लाल मेश्राम और श्रीमती शकुंतला मेश्राम , इंजिनियर प्रशांत मेश्राम की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।
बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया निवासी रोजी एंथोनी, सेवानिवृत्त नर्स और स्वाति ओस्टा ,सहायक शिक्षक की उपस्थिति में 18 जुलाई 2022 को दिवंगत एस जे सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता के फादर जोसेफ एलेग्जेंडर की स्मृति में भौतिक विज्ञानी स्टीफ़न विलियम हौकिंग के नाम आरजेएस सकारात्मक भारत उदय राष्ट्रीय सम्मान 2022 के दूसरे चरण में पटना में प्रदान किया जाएगा।