Indian Wheelchair Cricket League in Dwarka

डिसेबल्ड स्पोटिंग सोसाइटी के तत्वाधान में दिल्ली के द्वारका में 21 से 24 जून को हो रहे व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में महाराष्ट्र गुजरात दिल्ली उत्तर प्रदेश चेन्नई के साथ-साथ उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग करेगी.

उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का चयन 25 मई को रुद्रपुर उधमसिंह नगर में किया गया जिसमें टीम की कप्तानी पिथौरागढ़ निवासी राजेंद्र सिंह धामी को सौंपी गई और उप कप्तान के रूप में शांतिपुरी उधम सिंह नगर के धन सिंह कोरंगा बनाए गए राजेंद्र सिंह धामी की कप्तानी में टीम ने गुजरात के सूरत में गुजरात महाराष्ट्र एवं उत्तराखंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेल का अनुभव प्राप्त किया है खिलाड़ियों का उत्साह और आपसी तालमेल बहुत सटीक है परंतु नई टीम होने के कारण महाराष्ट्र से 2 रन और गुजरात से 14 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.

त्रिकोणीय सीरीज में हुई हार को सुधारते हुए दिल्ली में IWPL मै टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है टीम के कोच और डिसेबल्ड स्पोटिंग सोसायटी के उत्तराखंड प्रभारी हरीश चौधरी ने बताया कि सुबह 4:00 से 7:00 मॉर्निंग सेशन और शाम को 4:00 से 7:00 इवनिंग सेशन शारदा हेल्थ पार्क में खिलाडियों को अभ्यास कराया जा रहा है उसके साथ-साथ खिलाड़ियों जिम ट्रेनिंग के माध्यम से उनकी फिटनेस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

राजेंद्र सिंह धामी, धन सिंह कोरंगा, अनवर शेख, शैलेंद्र यादव, दिग्विजय, सत्येंद्र राणा , दीपू राणा, योगेश कुमार, बंकिम, धनवीर सिंह, सुबोध कुमार एवं टीम मैनेजर के रूप में अश्वनी कुमार होंगे