द्वारका में विशाल रामलीला मंचन का आयोजन द्वारका सेक्टर 10 स्थित रामलीला ग्राउंड में भीड़ उमड़ रही है.



(एस.एस.डोगरा)

द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक राजेश गहलोट ने बताया कि पहले दिन हजारों की संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचे. जहाँ 140 फुट लंबे 60 फुट चौड़े और 92 फुट ऊँचे भव्य मंच पर अपने अभिनय कौशल से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया. गत वर्षों की भांति इस बार भी द्वारका रामलीला सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित इस रामलीला में रोजाना पच्चीस हजार से भी अधिक लोग रामलीला देखने आते हैं।

रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव एवं महासचिव राजीव सोलंकी के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि पांच डायरेक्टर के मार्गदर्शन में नारद मोह, रावण तपस्या के अलावा भगवान राम एवं सीता के जन्म के द्रश्य को बहुत खूबी से दर्शाया गया. कल रामलीला के भव्य मंच पर सीता स्वयंवर का मंचन किया जाएगा. . रामलीला के दौरान विभिन्न क्षेत्र में विख्यात व्यक्तियों को द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा सम्मान्नित भी किया जा रहा है. द्वारका रामलीला का सीधा प्रसारण रामलीला की वेबसाइट एवं साधना टीवी चैनल पर भी रोजाना रात्रि 9 बजे से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इसके माध्यम से देश विदेश के लोग भी इस भव्य रामलीला को बड़े चाव से देख रहें हैं.