आर्मरेसलिंग संघ नई दिल्ली द्धारा तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी काॅलेज के सहयोग से 15वी दिल्ली आर्मरेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 – 27 मार्च को एसपीएम काॅलेज, पंजाबी बाग मे किया गया। प्रतियोगिता का एसपीएम काॅलेज की प्रिसिंपल डा, नीता एन कुमार, ने किया मुख्य अतिथी श्री सुनील महाजन, के अलावा विशेष अतिथियों में श्री सतीश जिंदल, श्री दीपक कपूर, श्री जे पी धवन, श्री मोहित, श्री सुरेश अरोरा, श्री कैलाश सांकला, श्री अशोक अग्रवाल, श्री संदीप, श्री रमेश यादव ने विजेताओ को पुरस्कार वितरित किए और शुभकामनाएं दी।
दिल्ली संध के मुख्य अतिथी व प्रषिक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने सफल आयोजन का श्रेय खिलाडियों, प्रषिक्षकों रैफरियों, और आयोजन समिति को दिया और बताया कि यह अब तक के सबसे शानदार प्रतियोगिताओं में से एक है और खिलाडियों और अतिथियो ने भी इस आयोजन बेहद सराहा। उन्होने बताया दिल्ली के राॅयल स्र्पोटस क्लब के खिलाडियों ने टीम चैम्पियंशिप की ट्राॅफी पर कब्जा किया। चैम्पियन आॅफ चैम्पियनस का खिताब सिनियर वर्ग मे सौरव पवार और ज्ुनियर वर्ग में टीकम चंद ने जीता।
अन्य विजेताओ में सिनियर वर्ग के 55 किलो में मोनु, रिषभ, अभिषेक, 60 किलो में पंकज, रवि षर्मा, गौरव, 65 किलो में संदीप सिंह, मनिश अहलावत, तरनजीत ंिसहं, 70 किलो में ज्योत सिंह, वासिम अहमद, तरनजीत ंिसहं, 75 किलो में हरप्रित सिंह, आबिद सैफी, राम 80 किलो में संदीप षैराॅन, योगष कुमार, प्रिंस 85 किलो में संदीप षैराॅन, उमंग कत्याल, मोहन षर्मा 90 किलो में सुरेंद्र कुमार, ललित राठी, अजय सांगवान 100 किलो में संजय देसवाल, नंद किषोर, सुरेष यादव 110 किलो में भुपिंदर सिंह, दमनजीत सिंह, अंकित 110 से अधिक किलो में भार वर्ग में सौरव पंवार, संदीप सिंह, अमित उल्टे हाथ कि प्रतियोगिता में 65 किलों में प्रभप्रित सिंह, जसमीत ंिसह, भुपिंदर सिंह 75 किलों में वासिम अहमद, ज्योत सिंह, रोहित लाकर, 75 किलों में से अधिक में संजय देसवाल, अरविंदर पाल ंिसंह, जसप्रित सिंह विकलांग वर्ग के 75 किलों में आबिद सैफी, सुखदेव सिंह, गौरव 90 किलों में राजेंद्र नागर, मोहन षर्मा मास्टर वर्ग के 70 किलों में जेण् श्रविंद्रन, 80 किलों में तेजिंदर सिंह, 90 किलों में अरविंदर सिंह, हरप्रित सिंह, जावेद मेहता 100 किलों वर्ग में विनोद कुमार जुनियर वर्ग में 50 किलों वर्ग में गुरदीप, ताहा तारिक, सन्नी यादव 55 किलों में करन ठाकुर, जसबिर सिंह, विक्रम 60 किलों में प्रभप्रित सिंह, संदीप चैहान, मंयक पाठक 65 किलों में सन्नी कुमार, रिंकु, मनिष गोदरा 70 किलों में टीकम चंद, हरमीत सिंह, अष्विनी 80 किलों में सपन सभरवाल, चिराग अरोरा, 80 किलों में से अधिक में रोहित षैराॅन, जतीन, आसधुज सिंह,
महिला सिनियर वर्ग के 50 किलों वर्ग में पुनम तारिक, पूजा बिश्ट, कविता, 60 किलों में नीतु, स्वाती 65 किलों में अनिषराज 70 किलों अनिता बतरा 80 किलों में इषमित कौर 80 किलों में से अधिक में पुजा तुषीर, रजनी गौर, जपजी कौर सब जुनियर बालिका वर्ग के 55 किलों वर्ग में तवलीन कौर, ब्रिसलीन कौर , गुरमीत कौॅर, जुनियर बालिका वर्ग में 60 किलों में मधु, षीतल, कविता, 70 किलों में कोमल, सविता चैधरी, आरती 70 किलो से अधिक में श्रुति बावा सब जुनियर बालक वर्ग में 35 किलों वर्ग में दमनप्रीत सिंह 40 किलों वर्ग में तरनप्रीत सिंह, हरमीत सिंह, मनप्रीत सिंह, ने क्रमष पहला, दुसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कियां
संघ के मुख्य सचिव और प्रषिक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर पहले व दूसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों का चयन दिल्ली टीम के लिए किया जाएगा जो 20 से 24 मई तक होने वाली में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेगी। दिल्ली टीम के खिलाडियों को निषुल्क विषेश प्रषिक्ष्ण की व्यवस्था भी संध द्धारा की जाएगी जिससे राश्ट्रीय प्रतियोगिता में दिल्ली के खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीत सकें।