आर्मरेस्लिंग संघ नई दिल्ली द्धारा तथा ष्यामा प्रसाद मुखर्जी काॅलेज के सहयोग से 15वी दिल्ली आर्मरेस्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 – 27 मार्च को एसपीएम काॅलेज, पंजाबी बाग मे किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दिल्ली के स्कुल, काॅलेज, क्लब, जिम, अन्य संस्थान के अलावा बहुत से महिला व पुरूश सब जुनियर, जुनियर, सिनियर, मास्टर, विकलांग वर्ग मे भाग ले रहे। इस प्रतियोगिता में विभिंन वर्गाे में लगभग 350 खिलाडियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता के मुख्ष् अतिथी सांसद श्री प्रवेश वर्मा, पुर्व विधायक श्री मंजिंदर सिंह सिरसा, अति विशिष्ट अतिथियों में विधायक श्री गिरिश सोनी, डा, नीता एन कुमार, प्रिंसिपल एसपीएम काॅलेज, श्री रंवींद्र गुप्ता, श्री रौशनलाल गौरखपुरिया, श्री सुनील महाजन, श्री दमनदीप सिंह बंगा, श्री एनपी सिंह, श्री सतीष जिंदल, श्री दीपक कपूर, श्री षंकरदास बंसल, श्री कैलाष सांकला, श्री मनमोहन सिंह सहगल, श्री अशोक अग्रवाल, श्री दिनेश कुमार, श्री सुरेश अरोरा, व अन्य गणमान्य अतिथी होगे। विजेता खिलाडियो नकद, ट्राफी, पदक, उपहार, प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगें।
संघ के मुख्य सचिव और प्रषिक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर पहले व दूसरे स्थान पाने वाले खिलाडि़यों का चयन दिल्ली टीम के लिए किया जाएगा जो 20 से 24 मई तक होने वाली 40वी राश्ट्रीय आर्मरेस्ंिलंग प्रतियोगिता 2016 में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेगी। दिल्ली टीम के खिलाडियों को निषुल्क विषेश प्रषिक्ष्ण की व्यवस्था भी संध द्धारा की जाएगी जिससे राश्ट्रीय प्रतियोगिता में दिल्ली के खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीत सकें।