प्रेमबाबू शर्मा
आर के दुबे अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केनरा बैंक ने औपचारिक रूप से नई दिल्ली नांगलोई में ई- लाउंज के साथ साथ बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होनें ई- लाउंज के साथ तीन नई शाखाओं मियांवली नगर, सूरजमल विहार, शालीबाग और एक शाखा किरारी, सुलेमान नगर में खोलने की घोषणा जिसमें से 3 एयरपोर्ट पर तथा 6 टीएम, डीएमआरसी के स्थानों पर लगाए जाऐगें । उन्होने रिमोट के माध्यम से दो मौजूदा शाखाओं को ई- लाउंज सहित पंजाबी बाग व गांधी नगर के नए परिसरों में स्थानांतरित करने की घोषणा की।
इसके साथ ही दिल्ली में केनरा बैंक की 141 शाखाएं 279 एटीएम व 18 ई- लाउंज हो गये है। समारोह के दौरान कार्यपालक निदेशक और बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस मौके पर दिल्ली अंचल के महाप्रंबंधक टी.श्रीकांतन् के साथ अन्य कार्यपालक और दिल्ली के ग्राहक भी उपस्थित थे। दिल्ली वासियों को उच्चतकनीकी एवं सुविधाजनक सेवाएं देने के क्रम में केनरा बैंक दिल्ली में नई शाखाओं, एटीएम और ई- लाउंज का विस्तार कर रहा है।