प्रेमबाबू शर्मा
दिल्ली के परिदृश्य पर आधारित नये धारावाहिक का नाम है छज्जे छज्जे का प्यार’ जिसका प्रसारण जल्द ही सोनी चैनल पर होगा। एंडेमॉल इंडिया द्वारा निर्मित और महेश पाण्डे द्वारा लिखित यह एक रोमांटिक कहानी है, जो दो परिवारों के संबंधों को दर्शाती है। धारावाहिक की विषयवस्तु दो परिवार सहगल और त्रिपाठी, जो एक छत के नीचे एक छज्जे को बांटते हैं, एक किरायेदार है और दूसरा मालिक। दोनों के युवा बच्चे एक दुसरे के प्रति आकर्षित होते है। जिनका भाग्य अपने परिवारों और घरों के छज्जों में उलझा है। धारावाहिक में उत्तर भारतीय के घर में मिलने वाली नाटकीयता का समावेश है, जहां हास्य और खुशी का केन्द्र बिन्दु छत या ‘छज्जा’ होता है।
इस धारावाहिक में दर्शकों को बहुरंगी किरदार मिलेंगे, जो कि विभिन्न भावनाओं और दोस्ती, वैरभाव, प्रेम, घृणा, षड्यंत्र, विश्वास तथा आदर के बंधन में बंधे होंगे। शो में कई नए कलाकार भी हैं। इसके मुख्य कलाकारों में किरण कुमार, वीरेन्द्र सक्सेना, मोहिनी शर्मा, चारुल, मजहर सैयद, नेहा जनपंडित, अनिरुद्घ सिंह शामिल हैं तथा शांभवी और मनीष तुलसियानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।