‘ओपियम’ बनाएगी संगीत का अनोखा रिकॉर्ड


-चंद्रकांत शर्मा-

संगीतकार जे नूतन पंकज ने आर्या फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ‘ओपियम’ के लिए इन दिनों बॉलीवुड के युवा सुरीले गायक अमन त्रिखा, दीपाली साठे और अमित मिश्रा की आवाज में दो गीत रिकॉर्ड किये हैं। इन दिनों तीनों गायकों की आवाज संगीत श्रोताओं की पहली पसंद बनी हुई है इसीलिए संगीत के हर विधा के जानकर संगीतकार जे नूतन पंकज ने इनका चयन किया है। अमन त्रिखा ने ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान के लिए आवाज दी है। दीपाली साठे ने ‘की एंड का’ में करीना, ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां’ में आलिया भट्ट और ‘हमारी अधूरी कहानी’ में विद्या बालन के लिए आवाज दी हैं और अमित मिश्रा ‘दिलवाले’ में वरुण धवन के लिए आवाज दे चुके हैं।

फिल्म ‘ओपियम’ के राइटर डायरेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से झारखण्ड राज्य की कॉलेज की राजनीति में संलिप्त आपराधिक गतिविधियों को फिल्मी ढांचा पहनाने की कोशिश की जा रही है और साथ ही युवा वर्ग के एक तबके में घटती देशभक्ति की भावना को भी दर्शाया जायेगा। फिल्म में चार गाने हैं जिसमें एक गीत सरस्वती पूजन पर आधारित है जो कि भारतीय फिल्म इतिहास में पहली बार फिल्माया जायेगा। फिल्म की नब्बे प्रतिशत शूटिंग झारखण्ड राज्य के मनोहारी लोकेशन पर की जाएगी और बाकी शूटिंग दिल्ली और मुम्बई में होगी। फिल्म के निर्माता सलिल पंकज लकड़ा, लेखक निर्देशक मनोज कुमार गुप्ता, असोसिएट डायरेक्टर संजय सिंह नेगी, सिनेमेटोग्राफर असित गायन, गीतकार अंजनी श्रीवास्तव हैं। फिल्म में दिबेस सिंह राजपूत, अर्जुन श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, मुरारी कुमार, गौरीशंकर, देवानंद पाठक, पूजा सिंह, प्रियंका त्रिवेदी जैसे मंझे हुए कलाकार अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए इन्होंने महीनों तक वर्कशॉप किया है। इनके अलावा बॉलीवुड के कुछ नामचीन चरित्र अभिनेता भी अभिनय करेंगे।