अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के फाउंडर चेयरमैन श्री राजकुमार जैन को शिक्षा एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए ‘एक्सीलेंस अवार्ड’से नवाजा गया। देश की प्रतिष्ठितशैक्षिक पत्रिका ‘कॅरियर ऑप्शंस’ द्वारा होटल ली-मेरिडियन में आयोजित ‘थर्ड हायर एजुकेशन समिट’ के दौरान श्री जैन को यह अवार्ड मुख्य अतिथि नेशनल स्किल डेवलॅपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) के एमडी/सीईओ श्री दिलीप एच.एम.चिनॉय ने प्रदान किया।
इस दौरान शूलिनी यूनिवर्सिटी के प्रो-वाईस चांसलर प्रो. अतुल खोसला, एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. पंकज गुप्ता, शोभित यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र एवं ‘अपार इंडिया’के डॉयरेक्टर प्रो. अपारजैन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री दिलीप चिनॉय ने कहा कि देश में कौशल विकास और उद्यमशीलता के महत्व को स्वीकार करते हुए सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
श्री राजकुमार जैन ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में कुशल लोगों की अत्यधिक आवश्यकता है। हम स्किल प्रदान करने और जीवन में सुधार लाने में विश्वास करते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुरूप कौशलविकास करते हुए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें।