आज दिनांक 15 अगस्त 2014 को श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था, बी-70, मधु विहार, में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 90 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री धर्मराज जी द्वारा झंडा तोलन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बहुत ही आकर्षित रहा। कार्यक्रम में संस्था की महासचिव रानी सिंह ने बताया कि संस्था ‘बेटी देश की शक्ति ‘ कार्यक्रम को दिल्ली एन.सी.आर. में चला रही है जिससे अनधिकृत कालोनी एवं ग्रामीण इलाके में रहने वाली माता-बहनें बहुत प्रभावित हो रही है और अपने उपर होने वाले अत्याचार, शोषण को रोकने में आत्मनिर्भर बन रही है। कार्यक्रम में मधु विहार, आर. डब्ल्यू. ए. के प्रधान श्री माधो सिंह रावत ने कहा कि श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था (एन.जी.ओ.) के कार्यक्रम को देखकर महिलाओं और लड़कियों में जागरूकता आ रही है, मुझे आशा है कि इस कार्यक्रम में संस्था अपनी पहचान पूरे भारत वर्ष में बनाएगी। आगे कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री वी.के.मिश्रा जी ने कहा कि संस्था की महासचिव युवा है और इन्होंने दिल्ली से एम.एस.डब्ल्यू. किया है और इनकी संस्था के कार्यक्रम को देखकर यह साबित होता है कि आने वाले भविष्य में संस्था एक अच्छा कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता हरजेश सिंह चैहान ने कहा कि मैं इस संस्था के कार्यक्रम को पिछले कई वर्षाें से देख रहा हूँ जो सामाजिक उत्थान के लिए अनेक गतिविधियाँ चला रही है उससे ओरों को प्ररेणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव मंगल यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले मंगल पाण्डे, चितु पाण्डे, वीर कुवँर सिंह की जीवनी पर विस्तारपूर्वक अपना विचार रखा। संस्था के सचिव दिनेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणिय योगदान दे रही है जिससे कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं ओ.बी.सी के गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक महासचिव भाई बी.के.सिंह ने किया और बताया कि संस्था पिछले 12 वर्षाें से दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिला में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के प्रति जो अभियान चला रही है यह बहुत ही संतोषजनक है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संस्था को दिल्ली सरकार और भारत सरकार की तरफ से योगदान मिलेगा जिससे की संस्था को सामाजिक उत्थान के लिए बढ़चढ़ कर काम करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। मैं अपनी तरफ से समस्त संपादकीय मिड़िया के संपादक महोदय से विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूँ कि पहले भी आप लोगांे का सहयोग संस्था को मिला है इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ। कार्यक्रम में बबिता, सोन, पूजा, गुडिया, शिवानी, आरती, शोरव, प्रशांत, अरूण कुमार सिंह, टी.पी.गुप्ता, श्रीमती उषा राय और भारी संख्या में महिला-पुरूष एवं बच्चों ने भाग लिया।
Independence Day celebrated by Shri Gyan Gangotri Vikas Sanstha
August 15, 2014
Celebrations, Update
Please email your Independence Day celebrations (with photographs)
to info@dwarkaparichay.com