मुकेश शर्मा के नेतृत्व में बिन्दापुर के पीरबाबा से निकाली गई 29 कि.मी. लम्बी सद्भावना एवं संकल्प रैली

श्री मुकेश शर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सभी धर्मों व सम्प्रदाय के लोगों द्वारा बिन्दापुर के पीर बाबा मैदान से शुरू की गई सद्भावना एवं संकल्प रैली में शामिल लोगों का स्वागत करने के लिए रास्तों में जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने फूलमालाओं से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। सुबह 9ः00 बजे से ही लोग अपने स्कूटर-मोटरसाईकिलों-कारों व अन्य वाहनों में रैली स्थल पीरबाबा मैदान पहुँचने शुरू हो गये थे। ढोल-नगाड़ों व नारेबाजी के बीच यह रैली जब शुरू हुई तो इसका एक छोर पीरबाबा पर था और दूसरा छोर नजफगढ़ रोड़ पर था। उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के उत्तम नगर, बिन्दापुर व जनकपुरी विधानसभा के मिलाप नगर वार्ड की लगभग सभी मुख्य गलियों व सड़कों से होकर यह रैली गुजरी। लोग अपनी छतों से फूलों की वर्षा कर रहे थे और सभी चैराहों पर मुकेश शर्मा का स्वागत करने वालों का ताँता लगा हुआ था। रैली ने लगभग 29 कि.मी. का सफर तय किया।

StatCounter - Free Web Tracker and Counter