(द्वारका परिचय न्यूज़ डेस्क )
शनिवार, 17 नवम्वर, 2018: अग्निपथ संस्था तथा द्वारका परिचय मीडिया समूह के सयुंक्त तत्वाधान में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार में संस्था के 9वें वार्षिक कला प्रतियोगिता 2018-19 के अवसर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा यानि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार वल्लभ भाई पटेल) के डिजाइनर पद्मश्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित राम वी सुतार थे ।
मशहूर कलाकार विजेंद्र शर्मा, बोलिबुड एक्टर एंड मॉडल दिनेश मोहन अश्वनी मोहन, ज्योत्शिचार्य रेखा वोहरा, मशहूर कलाकार भूपिंदर सिंह नंदा, दिलीप हितकारी-कोषाध्यक्ष-ऐफक्स, कलाप्रेमी राज कुमार भारतीय, भाजपा नेता कुनाल कोहली, मीडिया-हस्ती एस.एस.डोगरा, न्यायधीश श्री ओम सपरा, नजफगढ़ संवाद समाचारपत्र के मुख्य संपादक सुरेश त्रेहन की उपस्थिति ने इस पुरुस्कार समारोह की शोभा बढाई.
कुल छ: गुरु द्रोणाचार्य पुरुस्कार, 6 मानव सेवा सम्मान, 15 कला रतन अवार्ड, 19 कला श्री अवार्ड, 3 टैलेंट ऑफ़ द इयर, 3 आर्टिस्ट ऑफ़ द इयर, 30 स्वर्ण, 15 रजत पदक,सात नकद पुरुस्कार का वितरण किया गया. विकास आर्य को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. भारत के विभिन्न के 18 प्रान्तों तथा चार देशों-बांग्लादेश, दुबई, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से विशेष रुप से आमंत्रित कलाकारों की उपस्थिति ने चार चाँद लगा दिए. थे.
इस पुरुस्कार वितरण समारोह का मुख्य आकर्षण हांसी, हिसार निवासी ३२ विश्व रिकॉर्ड-धारक जतिंदर पाल सिंह, चंडीगढ़ शहर की सुश्री अमिता मारवाह और उनकी दो प्रतिभाशाली बेटियां इशानी मारवाह तथा हिमांशी मारवाह, भोपाल निवासी सामाजिक सेवी कलीम अख्तर, मो.सलीम-मेवात, गाजियाबाद साधना सिंह, अलवर, निशा सैनी , बंगलादेशी कलाकार-नरगीश सोमा जौफर, भारत बेदी, स्वाति जैन, जबकि मारवाह स्टूडियो के चार विद्यार्थी जिनमें एक्टर चिराग नागपाल, एंकर वंदना सेमवाल, एंकर संध्या भण्डारी, आशीष ठाकुर, के अलावा क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी के प्रतिभाशाली वालंटियर-आरजेएस फोटोग्राफर ध्रुव त्रेहान, एंकर-कवि अमित कुमार दूबे, नवोदित लेखिका एवं मंच संचालक इशी भनोट, नारी शक्तिकरण के लिए अनामिका मंगला, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पियूष थापर, क्षितिज, युवा मीडिया कर्मी संजीव राठोर एवं अमन संधू को भी उक्त कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सम्मानित किया गया .
मालूम हो कि अग्निपथ संस्था पिछले 3 दशकों से इस प्रकार की कला, एवं प्रदर्शन व प्रतियोगिता का आयोजन कराती आ रही है। इस सम्मान में इस बार भी कुल 110 प्रतिभाओं को कला, लेखनी समाज सेवा आदि के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया । इन सब के अलावा इस पुरस्कार समारोह में सैकड़ों कई ऐसे विधार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अभिनय, कला, साहित्य, लेखनी से लेकर समाज सेवा तक, एवं अन्य कई खास क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए हैं। इस सम्मान समारोह के मौके पर अग्निपथ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार लूथरा जी एवं संस्था के कोषाध्यक्ष कमल कुमार अरोरा के साथ पत्रकार एवं द्वारका परिचय मीडिया समूह के प्रबंधक संपादक एस एस डोगरा (संस्थापक -क्रिएटिव वर्ल्ड मीडिया अकादमी), वरिष्ठ चित्रकार विजेन्द्र शर्मा, दिल्ली के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ओम सपरा, बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक दिनेश मोहन, अश्वनी मोहन, दिलीप हितकारी, भूपेंद्र सिंह नन्दा , राज कुमार भारतीया और ज्योतिषाचार्य रेखा वोहरा आदि के अलावा और भी कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे