शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में कवि सम्मलेन का आयोज़न किया गया। जिसमे कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने इस कवि सम्मलेनमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कवि सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रचना शर्मा जी को आमंत्रित किया गया । जो वर्तमान मेंके.आई.आई.टी. कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं तथा वे प्रिसिद्ध हास्य कवि स्वर्गीय श्री अल्हड़ बीकानेरी जी की सुपुत्री भी हैं I मुख्य अतिथिका स्वागत तिलक तथा पुष्प गुच्छ अर्पित कर किया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यार्थियों ने विभिनकवियों की वेश-भूषा सहित कई कविताओं का मंचन उन्ही के अंदाज में प्रस्तुत किया I जिसकी मुख्य अतिथि प्रबंधिका महोदया तथा प्रधानाचार्यजी के द्वारा भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी ।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रचना शर्मा जी ने अपने पिता द्वारा रचित हास्य रचना को मोहक अंदाज में गाकर समा बांध दिया। कार्यक्रम का अंत छात्राओं के नृत्य द्वारा हुआ । सभी उपस्तिथ हिन्दी अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों ने काव्य सम्मेलन का पूरा लुत्फ़ उठाया ।