दयानंद वत्स
आदर्श ग्रामीण समाज, प्रशिक्षित शिक्षक संघ, अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में आज उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-36 स्थित संघ के मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर ” केयर अवर एल्डर्स, अपने बुजुर्गों का करें सम्मान ” नामक जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य समाज में वृद्धजनों को समुचित मान-सम्मान देने ओर उनकी उचित देखभाल करने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने हेतु युवाओं को प्रेरित करना है। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री दयानंद वत्स ने कहा कि वृद्धजन समाज और देश की धरोहर हैं, इन्हें सहेजकर रखना हम सबका साझा कर्तव्य है। इस जन- जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल और कालेजों के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए वृद्धजनों की सेवा में लगे स्वयंसेवी संगठनों को भी जोडा गया है। इसके अधिक अधिकाधिक प्रचार के लिए एफ. एम रेडियो, सोशल मीडिया साइट्स, ब्लागर्स, प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक माध्यमों के साथ-साथ समाज के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों ने अपनी सेवाएं देने की सहमति दी है । सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, पुनर्वास बस्तियों में चलाई जा रही आंगनवाड़ियों का भी सहयोग लिया जाएगा। समूचे जागरूकता अभियान का एक ही उद्देश्य होगा कि लोग बुजुर्गों को बोझ ना समझें, उन्हें सहारा ओर स्नेह दें। क्योंकि सबको इस अवस्था से अवश्य ही गुजरना है।