राखी बांधन आई बहनों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिये कृतसंकल्प हूं – मनोज तिवारी

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी के सरकारी आवास पर आज बड़ी संख्या में झुग्गियों में निवास करने वाली बेटियों ने पहुंचकर उनकी कलाई पर राखी बाँधीश्री मनोज तिवारी ने मिठाई खिलाकर भाई बहन के पवित्र प्रेम के इस त्योहार की बधाई दी और उनकी सुरक्षा का वचन दिया।

    इस अवसर पर श्री मनोज तिवारी ने कहा कि रक्षाबंधन जहाँ भाई और बहन के प्रेम का अटूट विश्वास और श्रद्धा का त्योहार है वहीं पर आज के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बाँध कर उनसे अपने जीवन की सुरक्षा की कामना करती है व भाइयों के दीर्घायु जीवन की कामना भी करती है। आज के बदले परिवेश और परिस्थितियों के अनुसार बहने देश की रक्षा के लिए देश पर मर मिटने वाले सेना सिपाहियों को राखी वांधती है इस बार हजारों मुस्लिम बहनों ने तीन तलाक जैसे समाज के नासूर को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन पर राखियां भेजी है वही पर्यावरण की रक्षा के लिए आज कई सामाजिक संगठनों ने पेड़ों को राखी बांधकर जीवन पर उत्पन्न संकट और प्रदूषण से जीवन की रक्षा की कामना कर रहे है।

    श्री मनोज तिवारी ने कहा कि वैदिक और हिंदू संस्कृति की हर परंपरा में समाज और जन कल्याण की भावना है उसी तरह रक्षाबंधन जैसा त्योहार क्षेत्र जहाँ कि सांप्रदायिक और रिश्तों से ऊपर उठकर सम्पूर्ण सृष्टि की रक्षा को अपने आप में समाहित कर देश के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक बन गया है, मैं इस सुबह अवसर पर आस्थावान सभी देश वासियों के दीर्घायु जीवन की शुभकामना करता हूँ, उन्होंने बताया कि बीते सालों में मैं दिल्ली की विभिन्न झुग्गी बस्तियों में वहाँ रहने वाले लोगों का दर्द जानने के लिए पहुँचा था, आज उन बस्तियों से जिस कामना के साथ बड़ी संख्या में बहने आयीं और राखियां बाँधी, मैं उनके मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए कृत संकल्प हूँ।