भ्रष्टाचार और हमारी ये सरकार

एम् के गुप्ता


अन्ना को मिले समर्थन से घबराई हमारी सरकार
बेईमानो पर मुलायम है हमारी सरकार
गठबंधन धर्म की दुहाई दे हमारी सरकार
विदेशी खातो के नाम छिपाती ये सरकार

अफ़ज़ल आतंकी के फैसले को लटकाती ये सरकार
वोट बैंक के नाम पर घबराती ये सरकार
दागी को सतर्कता आयुक्त बनाती ये सरकार
काले धन पर UN घोषणा को भुलाती ये सरकार

न्यायिक आदेशो के बाद हरकत में आती ये सरकार
हसन अली पर कछुवा चाल चलाती ये सरकार
PAC जांच से परेशान हो जाती ये सरकार
अपने महा सचिव की गलत बयानी को चुपचाप देखती ये सरकार

लोक आयुक्त बिल पर ४२ सालो तक सोती ये सरकार
शोर मचाने पर ही राजा को हटाती ये सरकार
खेलो के खेल को चुपचाप देखती ये सरकार
भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम हमारी ये सरकार

JPC पर पूरा संसद सत्र कुर्बान करती ये सरकार
शक के दायरे में अपने मुखिया के आने से बौखलाती ये सरकार
भ्रष्टाचार पर थोड़ी शर्माती , थोड़ी लजाती ये सरकार
दुनिया की सभी सरकारों से अनूठी है हमारी सरकार

With thanks to Shri BIMAL KUMAR KHEMANI for covnerting the poem in हिंदी.

—————————————————————————————————-
Take a 2 minutes survey on CONTROL CORRUPTION at:
www.dwarkaparichay.com/ControlCorruptionSurvey.htm
***************************************************