डीडीए फ्लैट्स गुलाबी बाग में मीनू शर्मा के निर्दशन में गुलाबी बाग युवा धार्मिक लीला समिति की और से आयोजित रामलीला की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। इसका मुख्य आकर्षण छोटे छ़ोटे बच्चों द्वारा किया जा रहा मंचन है। आर डब्लू ए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा और फैडरेशन के अध्यक्ष श्री आर एस शर्मा के सहयोग से मंचित इस रामलीला में सभी कलाकार स्थानीय बच्चे और युवा हैं। लीला समिति के.अधिकारी राम अचल, स़जंय नारंग, रमेश रूस्तगी, फन्नी के अनुसार आज रामलीला के मंच पर कलाकारों की हौंसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि शिक्षाविद् दयानंद वत्स और स्थानीय निगम पार्षद अरविंद गर्ग पधारे।
अपने संबोधन में श्री वत्स ने कहा कि रामलीलाओं के मंचन से युवा पीढी को भारतीय संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। लोक जीवन में जिन मानवीय मूल्यों की स्थापना की प्रतिष्ठा रामायण में बखूबी हुई है उसे जन जन तक पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व है।