प्रेम के मामले में शुरू से ही उम्र के फासले की कोई बहुत अहमियत नहीं समझी जाती, लेकिन फिर भी दो दिलों के मिलने में दोनों की उम्र के बीच एक वाजिब फासला तो होना ही चाहिए, ऐसा हर कोई मानता है। लेकिन बात अगर ग्लैमर की दुनिया की हो और उसमें भी संबंधों के समीकरण तलाशने के लिए निकलें, तो उम्र के सारे मापदंड इश्क के मामले में बिल्कुल टूटे हुए नजर आते हैं। फिल्मों में तो शुरू से ही ऐसा रहा है, और कलाकार भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। यही कारण है कि पर्दे पर रोमांस करने वाले जोड़े रियल लाइफ में अपनी उम्र के फासले और दुनिया के कायदों की परवाह न करते हुए अपने प्यार को उसकी मंजिल तक पहुंचाते हैं। यह सिलसिला कब से चल रहा है, ये तो नहीं बताया जा सकता है लेकिन जब से हिंदी सिनेमा की बात होती है तब से दुनिया के सामने बेमेल से दिखने वाले इन कपल की बात होती है जो असल जिंदगी में अपने साथी के साथ बेहद खुश हैं और वो दुनिया की परवाह भी नहीं करते हैं। उनके लिए तो बस ये बात मायने रखती है कि उनका साथी उनसे बहुत प्यार करता है। फासलों की अहमियत नहीं इश्क के बारे में कहा जाता है कि वह उम्र के फासलों को कभी अहमियत नहीं देता है। यह बात तब और ज्यादा पुख्ता होकर सामने आती है, जब सिनेमा के बड़े और मशहूर कलाकारों के नाम इस फेहरिस्त में शामिल हो जाते हैं।
55 साल के संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की उम्र 35 साल है यानी कि दोनों के बीच 20 साल का अंतर है, लेकिन दोनों के बीच का प्रेम उनके सारे डिफरेंसेज को खत्म करके उन्हें एक आइडियल कपल बनाता है।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी भी किसी रोमांच से कम नहीं थी। इस शादी का बोनी के परिवार ने जबरदस्त विरोध भी किया था लेकिन बोनी और श्रीदेवी ने घरवालों के विरोध की परवाह न करते हुए शादी कर ली। और अब तो बोनी के परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। वैसे बोनी कपूर और श्रीदेवी के बीच भी 9 सालों का अंतर है लेकिन दोनों के बीच ये अंतर नहीं केवल प्यार नजर आता है। आमिर खान की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान 50 पार कर रहे हैं जबकि उनकी पत्नी किरण राव 41 साल की हैं। यानी कि दोनों के बीच 9 सालों का गैप है। पर ये गैप उनके प्रेम को और मजबूत बनाता है।
शाहिद कपूर ने हाल ही में शादी की जो कि बहुत चर्चा में रही। क्योंकि शाहिद की पत्नी मीरा और शाहिद में 13 सालों का फासला है। शाहिद की 34 साल के हैं और मीरा की उम्र महज 21 साल।
‘‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘‘ कि बहुत ही सम्मानित और चर्चित बहू स्मृति ईरानी जो अब देश की शिक्षा मंत्री भी हैं, की जिंदगी के पन्ने उलटकर देखते हैं तो जुबिन ईरानी से पहले स्मृति किसी की पत्नी नहीं थी। लेकिन जुबिन किसी के पति जरूर थे और उनके बेटे और बेटी भी थे। पचास के आस पास के जुबिन और 25 के पार की स्मृति। किसी को आश्र्चय हो सकता है, लेकिन स्मृति को इस आश्र्चय से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कबीर बेदी और उनकी वर्तमान पत्नी परबीन के बीच तो 29 सालों का डिफरेंस है। परबीन कबीर के बेटी पूजा बेदी से भी उम्र में छोटी हैं लेकिन अगर रिश्ते की बात करें तो वो पूजा की मां कही जाएंगी।
शिरीष कुंद्रा और फरहा खान के बीच भी 8 साल का अंतर है और मजे की बात यह है कि फरहा शिरीष से 8 साल बड़ी हैं। इसी क्रम में रितेश और जेनेलिया का भी नाम आता है। इन दोनों के बीच भी 9 सालों का फासला है। उम्र के लंबे फासलों से एक दूजे के लिए बनी इन जोड़ियों की सफलता बताती है कि रिश्ते को जीने के लिए एक दूसरे के प्रति प्यार होना चाहिए और आपसी समझ होनी चाहिए न कि उम्र का अंतर। फिर चाहे दुनिया वाले कहते रहें कि उम्र का फासला रिश्तों को तोड़ता है क्योंकि इन जोड़ियों को तो देखकर यही लगता है कि उम्र का फासला कई बार रिश्तों को मजबूत और सफल बनाता है।