रूद्रपुर- उत्तराखंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम का सलेक्षन 13 अगस्त दिन रविवार को रूद्रपुर के षारदा स्पोर्टस क्लब में हुआ। इस कैम्प में चयनकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया । चयन
कैम्प में सददस्यीय चयनकर्ता टीम में आगरा से आये दिव्यांग क्रिकेट टीम, इंडिया के महासचिव हारून रषीद, पैरा ओलंपिक संघ के प्रदेष सचिव प्रेम कुमार, कोच नवीन टम्टा, षकुल सक्सैना, दीपक आर्य नें दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को जांच कर उत्तराखंड टीम के लिये चयनित किया। चयनित खिलाड़ियों का प्रषिक्षण षिविर देहरादून एवं आगरा में लगाया जायेगा।
चयनित टीम में अंर्तराश्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी कासिम अली को कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही अक्षय कुमार, मंजीत सिंह, पंकज जोषी, नूर हसन, सत्य प्रकाष, हरेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, जयपाल, मौ0
असलम, करन रावत, अजय बौढ़ाई, नवीन, नरेन्द्र द्वितीय को भी चुना गया। पांच खिलाड़ियों को अतिरिक्त खिलाड़ी भी चुना गया।
असलम, करन रावत, अजय बौढ़ाई, नवीन, नरेन्द्र द्वितीय को भी चुना गया। पांच खिलाड़ियों को अतिरिक्त खिलाड़ी भी चुना गया।
कार्यक्रम संचालन युवा कंाग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सुषील गाबा नें किया। कंाग्रेस प्रदेष महामंत्री, हिमांषु गावा, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा0 डी.के.सिंह, जिलाध्यक्ष नागेन्द्र षर्मा, युवा नेता सुषील
गाबा नें समस्त चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी एवं संर्पूण व्यवस्था में महत्तवपूर्ण भूमिका निभानें वाले हरीष चैधरी की पीठ थपथपाई। इस दौरान षरद जोषी, रघुवीर सिंह, सत्यनारायण षर्मा, मुकेष वषिश्ठ, नितिन धामी, हरविन्दर चुघ, आदि मौजूद थे।
गाबा नें समस्त चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी एवं संर्पूण व्यवस्था में महत्तवपूर्ण भूमिका निभानें वाले हरीष चैधरी की पीठ थपथपाई। इस दौरान षरद जोषी, रघुवीर सिंह, सत्यनारायण षर्मा, मुकेष वषिश्ठ, नितिन धामी, हरविन्दर चुघ, आदि मौजूद थे।