आज युवा दामिनी के न्याय के लिए जंतर मंतर पर खड़ा हो सकता है । भ्रस्ताचार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है तो स्वयं की कुरूतियो और विकास के लिए कब लडेगा, आवश्यकता है युवा इसके प्रति जागरूकता लाये और इस अभियान से जुड़कर देश को नई ऊँचाइयाँ दे मुनि जयंतकुमार ने बताया कि राजनीति, प्रशासन, मीडिया, बिज़नस, फिल्म,खेलए साहित्यकार आदि क्षेत्रो के विशिष्ट वक्तावों कि उपस्थिती मे हजारो युवक युवतियॉ नशा मुक्ति का संकल्प लेगे। मुनि जयंतकुमार ने पीके फिल्म का विरोध करने वालों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि इस फिल्म कि कहानी सुनी थी। फ़िल्मकार ने वर्तमान कि रूढ़िवादिता पर बहुत सुंदर कटाक्ष किया है। इससे ढोंगी वेशधारी संतो,मौलवियों,पादरियों,बाबाओ के प्रति जागरूकता का विकास होता है। सामाजिक जागरूकता फैलाने वाली ऐसे फिल्मों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। मुनि जयंत कुमार ने बताया कि देश मे युवाओ कि संख्या सबसे ज्यादा है उनको उनकी शक्ति से परिचित करवाया जाएगा एवं सदुपयोग करने कि दिशा का ज्ञान करवाया जाएगा। तथास्तुभवः संस्था का मत है, आज युवाओं के आत्मचिंतन कि जरूरत है द्य यह प्रकृति युवाओं मे तभी पैदा होगी जब संत समाज किसी धर्म वर्ग विशेष के झंडे को ऊंचा न उठाकर बच्चे-बच्चे के अन्दर संस्कृति एवं संस्कारो के गुण विकसित करेगा । मुहिम मे देशभर से तकरीबन 50 हज़ार से अधिक युवा प्रत्येक राज्य मे सहभागिता दर्ज करवाएँगे। युवाओं को आत्मनिर्भरए स्वास्थ्य एवं विकसित बनाने के इस अथक योगदान को पूरा करने के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रो कि जानी। मानी हस्तियाँ जैसे राजनीती क्षेत्र से श्री नितिन गडकरी जी एवं श्री अरविन्द केजरीवाल जी, खेल जगत से श्री आशीष नेहरा जी, फिल्म क्षेत्र से निशा कोठारी जीए साहित्य क्षेत्र से श्री शशिकांत जी, समाज सेवा क्षेत्र से श्रीमती किरण जी, प्रशासनिक क्षेत्र से श्री प्रणव कुमार जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम मे उपस्थित रहने कि स्वीकृति प्रदान कि है। तथास्तुभवः के सचिव दीपक जैन सहित केंद्रीय समिति के लोगों द्वारा माननीय नितिन गडकरी जी एवं माननीय अरविन्द केजरीवाल जी को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसके अंतर्गत यह मांग कि जाएगी की भावी सरकार नशेण्पत्ते के पदार्थो पर पूर्णतः रोक लगाए एवं जल्द ही युवा उत्थान के बोर्ड स्थापित करे। यह अभियान युग परिवर्तन की मुहिम छोड़ेगा। कार्यक्रम स्थल पर गुडगाँव, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित देशभर के हजारो कार्यकर्ता भाग लेंगे एवं प्रोफेशनल क्षेत्र के हजारो युवाओं की उपस्थिती रही ।–
“संत, संस्कृति एवं संस्कार” नामक युग परिवर्तन की शुरुआत : जयंत मुनि
February 21, 2015
Update
सामाजिक संस्था तथास्तु भव: संस्था द्वारा संत,संस्कृति एवं संस्कार नामक युग परिवर्तन मुहिम का प्रथम बीजा रोपण होने जा रहा है । युवा संत मुनि जयंत कुमार के सान्निध्य मे आयोजित होने वाले इस सेमिनार मे युवाओं को शक्तिशाली, संस्कारी और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने सहित संत समुदाय मे बढ़ते बहुरूपियों की पहचान का प्रकाश डाला जाएगा। मुनि जयंत कुमार का मानना है की ‘संस्कृति और संस्कार’ से कोई भटक जाता है तो रास्ता दिखाने वाला एक संत होता है पर आज जिस तरह के प्रकरण सामने आए है इससे लगता है संत ही संस्कृति से दूर हो रहा है ऐसे संत तभी आगे आते है जब भक्तो के द्वारा आत्म विवेक का प्रयोग नही किया जाता है।