प्रेमबाबू शर्मा
इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ बताइये ?
इस फिल्म में सेकंड लीड हूँ जिसमे मेरे किरदार का नाम है विराट ठाकुर जो काफी घमंडी और अमीर खानदान का बेटा है.उसे जो पसंद आता है वह वो पाना चाहता है किसी भी कीमत पर.
दीपक कुमार कितना अलग है विराट से अपने वास्तविक जीवन में ?
अपनी निजी जिंदगी में दीपक बहुत ही अलग है विराट से .मैं अपने जीवन में काफी व्यवहारिक हूँ .मैं वही करता हूँ जो मेरा दिल करने की इजाजत दे.मैं सभी से प्रेम और सभी का पूरा ख्याल रखता हूँ.
इस फिल्म की कहानी के बारे में पूछे तो क्या कहेंगे ?
यह एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है जिसमे रोमांस ,थ्रिलर दर्शको को देखने मिलेगा.
यह फिल्म किस तरह दूसरे फिल्मो से अलग है?
यह लव स्ट्रोरी फिल्म है जिसमे भरपूर रोमांस है जो शायद दर्शको को अब तक की फिल्मो में देखने न मिला हो
नहीं यह मेरी दूसरी फिल्म है .पहली फिल्म मैंने की थी ‘लासा फोट’ जो कान फेस्टिवल तक गई थी.
शूटिंग के दौरान की कोई यादे?
फिल्म की पूरी शूटिंग भारत के अलग -अलग लोकेशन जैसे नॉएडा,दिल्ली,शिमला जैसे शहरों में हुई है जो काफी याद रहेगी.
अपने बारे में कुछ बताइये ?
मेरा जन्म एक बहुत छोटे शहर मोतिहारी,उत्तर प्रदेश में हुआ है.उसके बाद मेरा पालन-पोषण सीतामढी में हुआ .मैंने अपनी पढाई पटना में की उसके बाद इंजीनियरिंग की पढाई की.उसके बाद मैंने २ साल इंजीनियर के तौर पर काम भी किया.
एक इंजीनियर होने के बाद आपने अपने आप को एक एक्टर के रूप में कैसे ढाला?
बाजीगर यह फिल्म देखने के बाद .मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हो गया फिर मैंने एक्टर बनने की तैयारी शुरू कर दी.काजोल मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है.
रंग-ए -इश्क फिल्म से कितनी उम्मीद है?
जो भी ऊपर वाला चाहे वो, मैंने तो बहुत मेहनत की है ,अपनी पूरी जान लगा दी है मैंने .जो होगा अच्छा ही होगा.
रंग-ए-इश्क के बाद की योजना ?
दो फिल्म है मेरी जो बहुत जल्द आएगी जिसमे से एक रोमांटिक फिल्म होगी.