स्वास्थ्य-शिक्षा के प्रति जागरूकता जरुरी: राजकुमार जैन

राजधानी में बहुसंख्य लोग स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति अभी पूरी तरह सचेष्ट नहीं है और इन दोनों ही क्षेत्रों पर गम्भीरता से काम करने की जरूरत है। यह बातें अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर चेयरमैन श्री राजकुमार जैन ने कही। वे दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.चै. ब्रह्मप्रकाश यादव की 20वीं पुण्यतिथि पर महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर-5, रोहिणी में अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा एवं मानव सेवा संस्थान (ट्रस्ट) द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

श्री जैन ने कहा कि राजधानी में एक बड़ा तबका स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति अभी पूरी तरह जागरूक नहीं हैं। ऐसे हालातों के मद्देनजर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में गम्भीरता से काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली को बसाने में स्व.चै. ब्रह्मप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐसी महान शख्सियत की पुण्य तिथि पर हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन सराहनीय है। अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव ने कहा कि स्व. चै. ब्रह्म प्रकाश यादव जी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे अपने कार्यों एवं जीवन आदर्शों की बदौलत सदैव हम लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।

शिविर के दौरान कुशल एवं अनुभवी चिकित्सकों की देख-रेख में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिन्हें आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गयी। इस दौरान अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के महासचिव श्री विनोद शर्मा (एमएसएसटी), श्री रामदत्त यादव, श्री वासुदेव मलिक, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री जे.पी. वशिष्ठ, श्री अनिल राणा, श्री नवीन मुंजाल, श्री राजू सचदेवा, श्री अनिल यादव, श्री चेतन अग्रवाल,श्री बलवीर यादव, श्री मनोज लाम्बा, श्री जितेंद्र कुमार, श्री शंभू यादव, श्री किशन लाल मदान, श्री गणेश यादव एवं श्री धर्मराज यादव सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमाण्य मौजूद रहे।