“साहित्यकार डा. नामवर का जन्म दिवस”

प्रेमबाबू शर्मा

अन्तर्राष्ट्रीय किसान परिषद भारत की ओर से सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा. नामवर सिंह जी का 88 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी भवन नई दिल्ली में सम्मान समारोह एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष ब्रहमदत्त चन्दरमणि ने बताया की उनकी संख्या की ओर से साहित्य सहित सामाजिक गतिविधियां में उल्लेखनीय योगदान करने वाली हस्तियाओं का सम्मान किया जाता है तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया जाता है। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार संध्या सिंह के द्धारा डा नामवर का तैलचित्र बनाया हुआ। उन्हे भेट किया गया इस अवसर पर चित्रकार संध्या सिंह ने कहा कि चित्रकार सहित्य के बिना अधूरा रहता है, साहित्यकार ही देश और समाज का अपनी कलम के द्वारा देश व समाज को रास्ता दिखाता है, इस अवसर पर डा.नामवर सिंह ने उपस्थित समूह को आर्शीवाद दिया और कहा की आज के युवा कवि और साहित्यकार अच्छा काम कर रहे है, जो आने वाले समय में ऊॅचा दर्जा हासिल करेगें। इस अवसर पर कई कवियों ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।