श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था (पंजी.) एवं गेल इंडिया लि. के संयुक्त तत्वधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में कैप्टन सुमित राय सर्वोदय विद्यालय, पालम एन्कलेव, नई दिल्ली के स्कूली छात्रों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली और युवाओं ने एड्स को समाप्त करने का संकलप लिया तथा हाथों में बैनर, होलडिंग लेकर जागरूकता अभियान को सफल बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालम थाना के एस.एच.ओ. श्री अखिलेश कुमार मिश्रा ने बच्चों के बीच अपने विचार रखे और एच.आई.वी. से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताये वहीं दिल्ली महिला आयोग की सदस्य श्रीमति डाॅ. किरण झा ठाकुर द्वारा भी एच.आई.वी. से बचाव के लिए अपने विचारों को सभी के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में संस्था की महासचिव रानी सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास और गेल इंडिया लि. के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सफलता मिली है। मैं स्कूल प्राधानाचार्य श्री आर. एन. झा, उपप्रधानाचार्य एस.के.सिंह एवं कार्यक्रम में सहयोग के लिए आगे आये विद्यालय के सभी शिक्षकों का धन्यवाद देती हूँ कि एड्स जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित कराने में सभी लोंगो ने अपना सहयोग संस्था को दिया। आगे कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता युगल किशोर द्विवेदी एवं विद्यालय कल्याण समिति के सदस्य विनोद सरोहियां एड्स से बचाव के उपर अपने विचार रखे। संस्था की सदस्य शोभा कुमारी ने अपनी कविता की चन्द पंक्तियों से छात्रों को सही राह पर चलने का मार्ग दिखाया एवं संस्था के संस्थापक महासचिव भाई भरत कुमार सिंह ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि भारत सरकार तथा दिल्ली सरकार एच.आई.वी. के संबंध में मन से काम नहीं करती है इनके अधिकारी लाखों रूपये खर्च करते हैं और परिणाम शून्य होता है। जब-तक सामाजिक संगठन इस कार्य को गांव, काॅलोनी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मजदूरों के बीच इस कार्यक्रम को विधिवत आयोजित करने की जरूरत है। तब जाके एच.आई.वी. जैसी लाईलाज बिमारी को रोका जा सकता है।