भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के 151वें जन्मदिवस एवं परिषद् की स्थापना के 51वें वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुगोविंद सिंह कॉलेज सभागार, टीवी टॉवर, पीतमपुरा में सांस्कृतिक संध्या एवं लोकगीतों पर आधारित कार्यक्रम एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार वधवा एवं वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण चोपड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य संरक्षक श्री महेश चन्द्र शर्मा, श्री भूपेंद्र मोहन भंडारी, संरक्षक श्री हीरा लाल चावला, मुख्य परामर्शदाता श्री राजकुमार जैन एवं पीतमपुरा शाखाध्यक्ष श्री प्रदीप तायल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी ने की।
श्री राजकुमार जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद् समाज में विभिन्न व्यवसायों व कार्यों में लगे श्रेष्ठतम लोगों का सेवा एवं संस्कार-उन्मुख एक राष्ट्रीय, अराजनैतिक, निःस्वार्थ, समाजसेवी एवं सांस्कृतिक संगठन है। जो अपने 1200 शाखाओं एवं एक लाख से भी अधिक परिवार सदस्यों के माध्यम से मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित कलाकारों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित नाटिका एवं राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान परिषद् से लम्बे समय से जुड़े एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।