स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग की दिल्ली फ्रेंचाइज़ी दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब एराजधानी में होने वाले घरेलू चार मैचों में जीत के लिए प्रतिबद्ध है। टीम ने 24-27 जुलाई, 2016 तक त्यागराज स्टेडियम में होने वाली सभी मैचों मंे जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब, स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के सीज़न 4 के लिए खिलाड़ियों व कोच के नए प्रारूप के साथ सामने आया है और इसे पूरे देश के इसके प्रशंसकों का शानदार समर्थन मिला है। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर टीम को अनूठा समर्थन दिया है और इनकी संख्या पिछले सीज़न के आंकड़ों को पार कर चुकी है। डीडीकेसी के लिए ट्विटर व फेसबुक जैसे आॅनलाइन प्लेटफाम्र्स पर अब तक 1,00,000 टिप्पणियाँ की जा चुकी हैं और अनेक प्रशंसक से जुड़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फालोअर्स में120ण्52ः वृद्धि हुई है।
असली दबंग, सोनू सूद के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जुड़ने के साथ, प्रशंसकों की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। सोनू सूद ने टीम के समर्थन मंे सक्रिय भूमिका निभाई है और वह प्रशिक्षण के दौरान टीम का और लीग में मैचों के दौरान प्रशंसकों का एक हिस्सा रहे हैं। होम लेग के दौरान वह टीम का समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे।
पिछले सीज़न्स के काशीलिंग अदाके व के. सेल्वामणि जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ रखते हुए और अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय आॅल-राऊंडर ईरान के मिराज शेख को शामिल करने से दबंग दिल्ली को निष्चित रूप से फायदा हुआ है। युवा व प्रभावषाली खिलाड़ी सचिन षिंगड़े इस सीज़न में दिल्ली की रक्षा पंक्ति में दीवार रहे हैं और सीज़न 4 में लीग के शीर्ष डिफेंडर्स में शामिल हैं।