मिसेज फरीदाबाद का शानदार आगाज


-प्रेमबाबू शर्मा


रेड कारपेट संस्था की ओर से आयोजित मिसेज फरीदाबाद-2017 प्रतियोगिता में महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला। शादीशुदा महिलाओं ने रैंप पर उम्दा प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पायल परुथी रहीं। रितु तेवतिया पहली रनरअप तथा शिरिन दूसरी रनरअप रहीं। प्रतियोगिता में सुंदर बाल, आंखें, परफेक्ट बॉडी जैसी अलग-अलग श्रेणी में भी कई महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। रेड कारपेट संस्था की निदेशक रिया बावेजा ने बताया की पिछले वर्ष 2016 में उन्होंने एक कार्यक्रम किया था, जिसे लोगो ने खूब सराहा था। उसी से प्रेरणा लेते हुए इस वर्ष फरीदाबाद में शादीशुदा महिलाओं को एक मंच देने की सोची गई, जिसके तहत मिसेज फरीदाबाद-2017 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
फरीदाबाद में रेड कारपेट द्वारा महिलाओं के लिए यह पहली बार आयोजित किया गया है। यह प्रतियोगिता घरेलू महिलाओं को एक अलग अनुभूति और अनुभव देगा। इस प्रतियोगिता में जीतने वाली महिलाओं को मिसेज ईलीट इंडिया में सीधे एंट्री मिलेगी।