भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर का दायित्व गहण समारोह सम्पन्न


 भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर द्वारा भारत विकास भवन, पीतमपुरा मे ‘कार्यशाला एवं दायित्व ग्र्रहण समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भा.वि.प. के राष्ट्रीय महामंत्री श्री एस.के.वध्वा, मुख्यवक्ता के रूप में भा.वि.प. के राष्ट्रीय वित्तमंत्री डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर व भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य संरक्षक श्री महेश चन्द्र शर्मा तथा भा.वि.प. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी उपस्थित हुए।

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री एस.के.बध्वा ने भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, महासचिव श्री संजीव मिगलानी एवं कोषाध्यक्ष श्री बी.बी.दिवान को दायित्व ग्रहण कराया। अपने संबोधन में श्री एस.के.वध्वा ने दरिद्र नारायण की सेवा करने की प्रेरणा देने वाले स्वामी विवेकानंद जी को जन-जन का देव बताते हुए उनके जीवन आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता ने भा.वि.प. के पंच मूलमंत्रो में संपर्क को आधार बताते हुए परिषद् की गतिविधियों एवं परिकल्पना पर विस्तृत प्रकाश डाला। श्री महेश चन्द्र शर्मा ने स्वस्थ, समर्थ एवं संस्कारित भारत के निर्माण के लिए परिषद् के संस्कार एवं सेवाभावी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की सीख दी।

भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव की बात है कि हम अपने आदर्श महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी की उत्तर शताब्दी (150वर्ष) एवं भारत विकास परिषद् की स्वर्ण जयंती (50वर्ष) मना रहे हैं। इस वर्ष हम सभी अलग-अलग तरीके से राष्ट्र-समाज के उत्थान में जुटे हुए हैं। भारत विकास परिषद् “वसुधैव कुटुम्बकम” के सिद्धांत पर कार्य करने वाली अराजनैतिक संगठन है। अतः हमें मनभेद, मतभेद एवं षणयंत्र की बजाय संगठित, समर्पित एवं सच्चे दिल से कार्य करना चाहिए। श्री जैन ने कहा कि वर्तमान समय में सेवा एवं संस्कार कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। अतः हमें इस इस पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके माध्यम से भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को अगली पीढ़ी तक ले जाएं।

मंच का संचालन कर रहे भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के महासचिव श्री संजीव मिगलानी ने परिषद की कार्य प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में भा.वि.प. राष्ट्रीय मंत्री (पर्यावरण) श्री रमेश गोयल ,जोन चेयरमैन श्री मदन मलिक आदि शामिल थे। समारोह के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि गोयला एवं श्री जोगी राम जैन, अति. महासचिव श्री सुरेन्द्र मोहन लाम्बा, संगठन सचिव श्री बृजेश मांगलिक, अति. संगठन सचिव श्रीमती वन्दना गुप्ता, श्री वी.एस. भटनागर व श्री हजारी मल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री सुभाष चन्द गुप्ता, सचिव श्री के.के.शर्मा, श्रीमती ऋतु गोयल, डा.राकेश कुमार गर्ग एवं श्री बृजेश गुप्ता, महिला सहभागिता समिति संयोजिका श्रीमती कविता अग्रवाल, विस्तार व जनसम्पर्क समिति संयोजक श्री बिशन स्वरूप गर्ग, योग व प्राकृतिक चिकित्सा समिति संयोजक डा.बी.बी. गोयल एवं मीडिया एवं पी.आर. समिति के सह-संयोजक श्री शिवम छाबड़ा सहित विभिन्न प्रकल्पों से जुड़े अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।