प्रेमबाबू शर्मा
शिरोमणी अकाली दल बादल दिल्ली प्रदेश के पूर्व महासचिव सरदार कुलदीप सिंह ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल को पत्र
लिखकर दिल्ली इकाई का पुर्नगठन करने की मांग की है । उन्होंने जत्थेदार स.ओमकार सिंह थापर व दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष स.मंजीत सिंह जीके को आडे हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी ने एक तीन सदस्यीय हाई पावर कमेटी गठन कर उनको दिल्ली से जुडे मामले पर निर्णय लेने का अधिकार दिया था। लेकिन सदस्यों में आपसी तालमेल ना होने के कारण सारे मामले अधर में लटके है। ना ही आज तक दिल्ली इकाई का गठन हो पाया है। दोनों ही नेता पार्टी के अदरूनी मामलों को समाचार पत्रों में उछालकर एक दुसरे के खिलाफ ब्यानवाजी से पार्टी की छवि को धुमिल कर रहे है। उनको अपनी हरकतों को छोडकर संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने इन नेताओ पर चुटकी लेते हुए कहा कि स. मंजीत सिंह जीके ने 11 सदस्यीय कोर कमेटी व स. ओंकार सिंह ने 9 सदस्यीय कोर कमेटी का गैरकानूनी तौर पर गठन कर सिख संगत व पार्टी कार्यकर्ताओं को गुमराह करने का प्रयास किया है। जो पार्टी के हित में नही है। स.कुलदीप सिंह का कहना कि दिल्ली में अगामी सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों से पहले दिल्ली इकाई का पुर्नगठन किया जाये और इसमें उन लोगों का सम्मिलित किया जाये जो शिरोमणी अकाली दल बादल पार्टी के प्रति वफादार सिपाही है और जिन्होंने पार्टी के हितो में अपना पूरा समय लगाया है और सुखवीर सिंह बादल द्वारा दी गई जिम्मेंदारियों को बखूबी से निभाया है।