इन दिनों मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल ‘ सुर्खियो में है। चांदनी बार, पेज 3, कारपोरेट, ट्रेफिक सिग्लन, फैशन से लेकर हीरोइन तक उन्होंने दर्शकों को सच दिखाया। अब बारी है कैलेंडर गर्ल्स की।
कैलेंडर गर्ल का आइडिया कैसे आया? इस पर मधुर काफी मजेदार जवाब देते हैं उनका कहते हैं, ये अनायास हुआ। मेरा ऑफिस की साफ-सफाई के दौरान बॉय कुछ कैलेंडर मेरे पास लाया और पूछा कि सर इनका क्या करें? पिछले कई बरसों से विजय माल्या मुझे ये कैलेंडर भेजते थे। यह कैलेंडर सुंदर होते हैं तो लोग अमूमन इन्हें संभाल कर रख लेते हैं। मैंने बॉय से कहा कि इन्हें कहीं रख दो। फिर दो-तीन दिन बाद अचानक मेरी नजर इन पर पड़ी और मैंने इन्हें पलट कर देखा। ये तीन या चार साल के कैलेंडर थे। मुझे लगा कि हर साल कैलेंडर में नई लड़कियां आती हैं। कैलेंडर शूट करते वक्त बड़ी खुश होती हैं। 365 दिन वह इस कैलेंडर में मौजूद रहती हैं। फिर नया कैलेंडर आ जाता है। तब ये लड़कियां कहां जाती हैं? यही सवाल इस फिल्म की शुरुआत बना क्योंकि 99 फीसदी लड़कियां फिर हमें कहीं नजर नहीं आतीं।