प्रेमबाबू शर्मा
तीखे नैन नक्श और छरहरे बदन वाली सोनम कपूर ने भी अभिनय को अपना कैरियर बनाया लेकिन सिनेमा का परदा उनको रास नही आया । फिल्म संवारिया में संजय भंसाली ने उनको रणवीर कपूर के साथ उनको अच्छा ब्रेक दिया।इसमें दो राय नही कि फिल्म की कहानी दमदार थी, और दोनो ही कलाकारों के काम को पंसद भी किया गया,लेकिन फिल्म बाक्स आफिस पर खास रंग नही दिखा पायी। नतीजा रणवीर की तो चल निकली और बेचारी सोनम के करियर पर प्रष्न चिन्ह लग गए। खैर , अब भी उन्होने हिम्मत नही हारी है। आज भी उनको एक हिट फिल्म की तलाश है। जो उनकी दषा और दिश को बदल देगा।
अभिनेत्री बनने का सपना
सोनम कपूर ने बचपन से ही पिता की फिल्में देखी है और फिल्में देख देख कर ही उनको भी अभिनय का शौक चरमर्रायां और उनका एक ही सपना था कि बडे होकर वह भी बालीवुड में नाम कमाएगी।
हिट फिल्म का इंताजार
सोनम कूपर ने अपने अब तक के फिल्मी सफर में कोई हिट फिल्म तो नही दी ह, इस बात का उनको मलाल तो है ही, उन्होनें हिम्मत नही हारी है। उनको लगता है कि हर कलाकार का एक दौर होता है और उनका भी समय आने वाला है। बस उनको भी एक सफल हिट फिल्म का इंतजार है।
फिल्मी सफर
इसमें दो राय नही कि सोनम में टैंलेंट कूट कूट कर भरा है। उनको पहला मौका दिया संजय लीला भंसाली ने फिल्म संवारिया में यह भी किस्मत की बात है कि फिल्म की रीलिज के बाद में रणवीर बालीवुड में हिट हो गए लेकिन सोनम को काम के भी लाले पडने पडे। खैर इसके बाद अभिषेक के साथ में दिल्ली 6 की। आयशा, मौसम, थैक्यू और प्लेयर्स भी इनके करियर से जुडी। लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नही दिया और हर फिल्म फलाप रही ।
इडास्ट्री की चमत्कारिक अभिनेत्री
हालांकि अभी तक उनकी चार फिल्में सांवरिया दिल्ली 6 आई हेट लव स्टोरी और आयशा ही प्रदर्शित हुई और चारों ही फिल्में ओधे मुंह गिरी। इस सबके बाद भी सोनम युवा दर्शकों पंसद हैं। उन्हें इडास्ट्री की चमत्कारिक अभिनेत्री कहा जाता है। तीन बडे अंतर्राष्ट्रीय एंड्रोर्समैंट में उनका आना इसी का संकेत है।
हालीवुड की ओर कंूच
बालीवुड में नही चली तो क्या सोनम कपूर के पास मल्लिका की ही तरह हालीवुड के आफर है।या यूं कहे कि वे हालीवुड की फिल्मों में भी दस्तक दे रही है।
नेगेटिव परिणाम से प्रभावित नहीं
सोनम कपूर को फिल्म प्लेयर्स से काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म ने उन्हें जरूरत से ज्यादा हताश किया। सोनम की यह खसियत रही है कि वह अपनी विफलता को याद करने की बजाय आगे की तरफ देखना पसंद करती हैं। इसका एक कारण यह रहा है कि अपने कॅरियर के शुरू से ही वह प्रचार के पैमाने के साथ ताल-मेल बिठाकर आगे बढ रही हैं। शायद इसलिए फिल्म के नेगेटिव परिणाम से वह ज्यादा प्रभावित नहीं हुईं। अब दर्शकों ने एक तरह से उन्हें खारिज कर दिया है।
बालीवुड की फैशनेबल अभिनेत्री
सोनम कपूर को बालीवुड की फैशनेबल अभिनेत्री कहा जाता है। इसमें भी दो राय नही की उनकी लगतार फ्लॉप फिल्मों ने दर्शकों को हताश ही किया है। उनकी पिछली फिल्मों मौसम, थैंक यू , आई हेट लव स्टोरी, आइशा,प्लेयर्स आदि किसी ने भी उन्हें कोई संबल नहीं दिया है।सोनम इस बात को स्वीकारती है कि फिल्मों की असफलता उनके लिए एक सबक है, यह सब किस्मत का खेल ही है कि पता नही कब कौन सी फिल्म हिट हो जाए ।
बालीवुड में बढते प्रतिस्पर्धा में पिछडी
बालीवुड में बढते प्रतिस्पर्धा में की एक अघोषित लडाई का उन्हें सामना करना पड रहा है। अब इस लडाई में वह बहुत पीछे जा चुकी हैं। लगातार फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहीं सोनम के लिए मौसम भी खुशगवार नहीं बन पाई। इसके बाद से ही उनके निंदक यह प्रचार करने लगे थे कि वह अपनी हर फिल्म के लिए अशुभ बनती जा रही हैं। सोनम के डूबते कैरियर को क्या हालीवुड की फिल्मों का ही सहारा होगा या फिर आने वाली फिल्में ही उनके अभिनय करियर को उचाईयां प्रदान करेंगी। अगर सोनम का सिक्का अभिनय मे नही चला तो क्या वे अपने पिता के प्रोडक्शन का काम ही संभालगी । इसका फैसला तो आने वाला ही समय बतायेगा ।
पिता का सहारा
अनिल कपूर को लगने लग कि कही सोनम फिल्मों के चयन को लेकर लापरवाह है। अब उसके डूबते करियर को उबारने के मकसद से अनिल कनूर ने हस्ताक्षेप करना शुरू कर दिया है। इसीलिए वे हर फिल्म के चयन के मामले मे सर्तक हो गये है। चर्चा तो यह भी है कि अनलि कपूर अपनी बेटी के करियर को उबारने के लिए एक फिल्म का निर्माण भी करने जा रहे है।
अवार्डो की बौछर
फलाप अभिनेत्री लेकिन अभिनय की धनी सोनम कपूर की प्रतिभा के बारे मे लोगों की भले ही कोई राय हो, लेकिन यह भी सच है कि सांवरिया में उनके काम को लोगों ने नोटिस किया गया और उनको फिल्म फेयर अवार्ड, स्क्रीन अवार्ड, जी सिने अवार्ड, आईफा अवार्ड से नवाजा गया। जबकि दिल्ली 6 को एशियन फिल्मस अवार्ड का सम्मान मिला। मजेदार बात भी रही कि उनकी फिल्मों ने देश की अपेक्षा विदेशों में अच्छा पैसा कमाया। इसलिए सोनम को हिट अभिनेत्री कहने मे कोई परहेज भी नही होना चाहिए।