(मुंबई से सुरेन्द्र सिंह डोगरा की रिपोर्ट )
विद्या बालन, मनोज बाजपेयी और मोनिका बेदी को मिला आरके एक्सिलेंस नेशनल अवॉर्ड्स
अभिनेता तनवीर ज़ैदी को स्पेशल जूरी अवार्ड्स, भास्कर के फीचर संपादक चण्डीदत्त शुक्ल भी किए गए सम्मानित
मुंबई में सक्रिय सामाजिक संस्था ‘आरके एचआईवी एड्स’ की ओर से आठवां आरके अवॉर्ड्स समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर होटल ‘नोवोटेल’ जुहू, मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।
पुरस्कार वितरण राजनीतिज्ञ तारिक अनवर, अशोक सिंह, अभिनेत्री नगमा, अभिनेत्री एवं निर्माता पूनम झावर ने किया। इस अवसर पर `अरिका फिल्म्स इंटरनेशनल’ की हिंदी फीचर फ़िल्म ‘ये जीवन है’ की खास स्क्रीनिंग भी की गई। इस फ़िल्म में तनवीर ज़ैदी और दिव्या द्विवेदी की जोड़ी है, साथ ही नवोनिता चक्रवर्ती, अंजली राणा, एहसान खान, अली असग़र, हरिओम पराशर,पप्पू पॉलिस्टर,सुनीता सिंह,संतोष श्रीवास्तव, तालिब,पीकू,राकेश श्रीवास्तव ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता तौक़ीर ज़ैदी और कार्यकारी निर्माता राही सुल्तानपुरी हैं। कहानी रूबी ज़ैदी ने लिखी, वहीं पटकथा और संवाद मेहंदी आब्दी के हैं। यूनिट निर्देशक अरविन्द सिंह और संजय अस्थाना हैं। फिल्म के निर्देशक राजेश कुमार ने बताया कि फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग इसलिए की गई, ताकि एड्स के प्रति फैली भ्रांतियां दूर की जा सकें।