भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर के अंतर्गत संचालित भारत विकास परिषद विकलांग पुनर्वास फाउंडेशन की मीटिंग का आयोजन अपार इंडिया ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन के बिग जोस टावर, नेताजी सुभाष प्लेस (पीतम पुरा) में खुले नए शिक्षण केन्द्र परिसर में किया गया। इस मीटिंग के प्रारम्भ में भा.वि.प.विकलांग पुनर्वास फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने जहाँ मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों का हृदय से स्वागत किया वहीं उन्होंने मीटिंग के उद्देश्यों की चर्चा भी की तत्पश्चात् मुख्य संरक्षक श्री महेश चन्द्र शर्मा जी ने मीटिंग में चर्चागत होने वाले विषयों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। मीटिंग का संचालन महासचिव श्री संजीव मिगलानी ने किया।
इस मीटिंग में फाउंडेशन की देख-रेख में चल रहे प्रकल्पों के आर्थिक प्रबंधन का आंकलन किया गया जिसमें फाउंडेशन की देख-रेख में चल रहे प्रकल्पों और आगामी प्रकल्पों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
इस मीटिंग की अध्यक्षता भा.वि.प. विकलांग पुनर्वास फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री महेश चन्द शर्मा ने की तथा अन्य विशिष्ट उपस्थितियों में मुख्य परामर्शदाता श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी, अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, महामंत्री श्री संजीव मिगलानी, कोषाध्यक्ष श्री बी.बी. दिवान, वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मि गोयला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वय श्री जोगीराम जैन व श्री प्रदीप गोयल, अति. महासचिव द्वय श्री सुरेन्द्र मोहन लाम्बा व श्री बृजेश मांगलिक, अति.संगठन सचिव श्री हजारीमल गुप्ता, संरक्षक श्री एच. एल. चावला, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री जे.एस.पन्नू एवं श्री कपूर चन्द गोयल के अतिरिक्त श्री महेश शर्मा, श्री वेदप्रकाश मित्तल, किशनगंज शाखा के अध्यक्ष श्री माया प्रकाश गुप्ता, सचिव श्री रामबाबू यादव की उपस्थिति ने मीटिंग की शोभा बढ़ाई।