अग्नि पीडितों की मदद के लिए आगे आया मुस्कान के के मेमोरियल ट्रस्ट

प्रेमबाबु शर्मा  

मसूदपुर स्लम कालोनी में लगी भीषण आग के बाद में गरीब पीडित हजारोँ परिवारो की मदद के लिए गैर सरकारी संगठन ‘मुस्कान के के मेमोरियल ट्रस्ट’ ने पीडित लोगो को खाना, कपडा, दवाईयां और टैंट समेत रोजमर्रा की काम आने वाली वस्तुऐं उपलब्ध करायी।


‘मुस्कान के के मेमोरियल ट्रस्ट’ की डायरेक्टर एवं समाजसेवी अर्पिता बंसल ने कहा कि ‘लोगो की मदद के लिए हमें आगे आना पडा। क्योंकि इन पीडित गरीब लोगों को सहानुभूति केे अलावा रहने के लिए टैंट खाने के लिए भोजन, पहनने के लिए कपडे ,पीने के लिए स्वच्छ जल और चिकित्सा की जरूरत थी। जो हमने पूरी करने का आज एक प्रयास किया है। मुझे इनकी सेवा करके अलग प्रकार का सुख मिला है, जिस के कारण मैं लोगों और सरकार से अपील करूंगी वे भी इस चिलचिलाती गर्मी में इन पीडितों की मदद के लिए आगे आयेँ।