निश्चितंम -डांस व् म्यूजिक अकैडमी ने अपने स्थापना के दूसरा वार्षिकोत्सव रविवार को दिल्ली कर्नाटक संघ के सभागार, आर.के. पुरम में धूम धाम से मनाया. अकैडमी की संस्थापक सोनिया कालरा ने बताया कि इस अवसर पर भारतनाट्यम नृत्य पर आधारित भक्ति वंदना को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई. इस मौके पर कनक सुधाकर-अध्यक्ष सुनैना संस्थान व सामाजिक कार्यकर्ता सिसिली कोडियान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान ही अकैडमी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में हरविंदर सिंह भाटिया, लक्ष्य मोहन गुप्ता, आयुष मोहन गुप्ता, समाजसेवी शांति स्वरुप, मैथली अट्टावर-सचिव- सुनैना संस्थान, संजय, अख्तर खान, सेराज़, प्रवीन, सिमरन व एस. एस. डोगरा को अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित भी किया.
अकैडमी की संस्थापक सोनिया व् प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने नृत्य-गायन से उपस्थित संगीत प्रेमियों को प्रभावित कर खूब तालियाँ बटौरी. पुरे कार्यक्रम का मंच संचालन वैशाली ने किया.