सर्वोदय बाल विधालय प्रहलादपुर बांगर के सभागार में आज प्रधानाचार्य श्री वी के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सानिध्य में कानूनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यशाला में रोहिणी जिला न्यायालय से पधारी अधिवक्ता सुश्री सरस्वती सोलंकी एवं गरिमा गुप्ता ने लीगल लिटरेसी क्लब के छात्रों को पास्को कानून, यातायात नियमों, घरेलू हिंसा तथा संविधान द्वारा प्रदत्त सभी नागरिक कर्तव्यों से अवगत कराया।
शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने अधिकारों का ज्ञान तो है लेकिन कर्तव्यों से जानकर भी अनजान बने हुए हैं। स्कूली छात्रों में बढती हिंसक प्रवृति समाज के लिए चिन्तनीय बात है।
इसलिए अभिभावकों का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चों को कानून का सम्मान करना सिखाएं।
प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
इसलिए अभिभावकों का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चों को कानून का सम्मान करना सिखाएं।
प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।