शिक्षा निदेशालय जिला उत्तर पश्चिम ए के क्षेत्र -10 के खेलों में विजयी खिलाड़ियों के सम्मानार्थ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन आज राजकीय बाल उच्चतम माध्यमिक विद्यालय बादली के सभागार में डीडीई जोन-10 श्री मल्लिकार्जुन के.एस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला उत्तर पश्चिम ऐ की उप-शिक्षा निदेशक श्रीमती उषा बाला सैनी ने समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर ने लगातार तीसरे साल ब्वायज वर्ग में ओवर आल चैम्पियनशिप जीतकर नया इतिहास रच दिया। सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के प्रधानाचार्य श्री वी.के.शर्मा ने शारीरिक शिक्षक विक्रम देसवाल, रोहताश डबास और विनोद खत्री के साथ चैम्पियनशिप ट्राफी ग्रहण की। गर्ल्स वर्ग में ओवर आल चैम्पियनशिप एस.के.वी बवाना ने प्राप्त की।
कुश्ती में एस.बी.वी बांकनेर और कल्चरल श्रेणी में ब्वायज और गर्ल्स दोनों ही वर्गों में चैम्पियनशिप डीएवी पब्लिक स्कूल नरेला ने जीती। एथलेटिक्स में सैंट जेवियर स्कूल, शाहाबाद दौलतपुर, जूडो में राजकीय कन्या विद्यालय, शाहाबाद डेरी ने चैम्पियनशिप जीती।
इस खेल पारितोषिक वितरण समारोह में क्षेत्र- 10 के राजकीय विद्यालयों, पब्लिक स्कूलों ओर ऐडिड स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्षेत्र-10 के नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेने वाले लगभग 150 ओर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने वाले तीन खिलाड़ियों को भी इस मौके पर पुरस्कृत किया गया। इनमें एस.के वी प्रहलादपुर बांगर की छात्रा रेखा का नाम हैंडबाल में उल्लेखनीय है। क्षेत्र-10 की एस. पी.ई श्रीमती कमलेश सिरोही, संयोजक श्री सुरेंद्र अहलावत, सचिव श्री धर्मबीर, श्रीमती सुमन के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह को सफल बनाने वाले विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों में सर्वश्री नवीन खुल्बे, अशोक मान, रजनीश राणा, नवीन एवं प्रवीन दहिया, श्रीमती मुकेश डबास, संजय सिंह प्रमुख हैं।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती उषा बाला सैनी ने कहा कि स्कूली खेलों में क्षेत्र दस के जिन खिलाड़ियों ने अपने स्कूलों, अपने गावों ओर शिक्षा निदेशालय का नाम रोशन किया है वे सभी बधाई के पात्र हैं। शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने एस.बी.वी प्रहलाद पुर बांगर द्वारा लगातार तीसरे वर्ष भी ओवर आल चैम्पियनशिप जीतने पर विजेता खिलाड़ियों,उनके प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षकों और प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा को बधाई दी और छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समूचे दिल्ली देहात में प्रहलादपुर बांगर के सर्वोदय बाल एवं कन्या विद्यालय ने पिछले 60 वर्षों में हजारों राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं।
समारोह में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।