सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के छात्रों ने धनतेरस औऋ दीपावली पर कक्षाओं को सजाया

सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलाद पुर बांगर के छात्रों ने आज धनतेरस और दीपावली के उपलक्ष्य में अपनी- अपनी कक्षाओं को सजाया। शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ साज सज्जा के लिए सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं ओर पटाखा मुक्त दीपावली मनाने को कहा।

StatCounter - Free Web Tracker and Counter