भोपाल के भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के 26 से 28 जनवरी तक आयोजित हुई 18 वीं राष्ट्रीय रोप स्किपिंग के लगभग सभी पदक जीत कर ओवरऑल ट्राफी पर कब्ज़ा करके दिल्ली टीम वापिस लौट आयी।
दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जैसी ही दिल्ली टीम पहुंची तो फिज़िकल एजुकेशन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया में सचिव और आर एस एफ आई बोर्ड के सदस्य पियूष जैन के सैंकड़ों रोप स्किपिंग खेल प्रशसंकों और अभिभावकों के साथ दिल्ली टीम का ढोल नगाड़े बजाकर फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर दिल्ली के महासचिव निर्देश शर्मा,कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अशोक कुमार निर्भय,टीम मैनेजर रामकुमार शर्मा,मुख्य तकनीकी प्रशिक्षक विवेक सोनी, प्रशिक्षक दीपक कुमार,आज़िम खान,हरीश सैनी,सुश्री हेमलता निषाद,सचिन कुमार और दिल्ली टीम के सभी बालक बालिका वर्ग के विजताओं को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। दिल्ली टीम की जीत की ख़ुशी में खिलाडियों और प्रशंसकों ने जमकर डांस करके खुशियों का इजहार किया। रेल सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने भी इस जीत पर खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं।