सलाम दिल्ली फैशन धूम में मौडलों की रही धूम

डी माॅल, रेडिसन ब्लू पश्चिम विहार में सलाम दिल्ली फैशन वीक में किड्स माॅडल व युवा माॅडलों की धूम रही।किड्स माॅडल स्टार में छोटे-छोटे बच्चों ने रैम्प पर कैटवाक करते हुए उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे परिधानों का बखूबी प्रदर्शन किया व अपने हाव-भावों से खूब तालियां बटोरी। किड्स माॅडल स्टार में तस्य पटेल (ठवल ब्ंजमहवतल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ळपतसे ब्ंजमहवतल में काशवी व लव्यानाथ का संयुक्त रूप से प्रथम स्थान दिया गया।

मि. एंड मिस सलाम दिल्ली में करीब 15 लड़के-15 लड़कियां शामिल थे। इन माॅडलों ने मशहूर अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजायनर साहेब आलम के तैयार किए गए डिजायन को रैम्प पर उतारा। अद्भुत व मनभावन परिधानों को पहनकर जब युवा माॅडल रैम्प पर उतरे तो उपस्थित दर्शक साहेब आलम के डिजायन की तारीफ करते नजर आए। लेडिज गाउन, लहंगा की कारीगरी देखने लायक थी। डिजायन इतने मनभावक थे कि कई दर्शकों ने उन परिधानो को खरीदने के लिए अपनी इच्छा जताई।

युवा माॅडलों में से मि. सलाम दिल्ली सागर को चुना गया। माॅउल आॅफ दी इवनिंग योगेश कुमार व खुशी राघव को चुना गया। मशहूर कोरियोग्राफर दीपक टलरेजा ने इन माॅडलों को तराशकर कैटवाक में चार चांद लगा दिए।

इस फैशन वीक में मुख्य अतिथि, माॅडल, एक्टर, प्रोड्यूसर, नरेश कुमार वालिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नरेश कुमार ने सभी माॅडलों को बधाई दी। माॅडलों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अभी काफी मेहनत करनी होगी। संघर्ष करना होगा फिर सफलता अपने आप मिल जाएगी।

फैशन वीक में बाॅलीवुड एक्टर अर्जुन मुटनेजा, डीआईडी फेम नाज पाठक ने शिरकत की। इन्होंने सभी माॅडलों को बधाई देते हुए दिल्ली का नाम रोशन करने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर जान-मानी हस्तियों को सलाम दिल्ली अवार्ड प्रदान किया गया। जिनको अवार्ड दिया गया उनमें नाज पाठक (डीआईडी सुपर माॅम) अर्जुन मुटनेजा (पवित्र रिश्ता), माॅडल-एक्टर नरेश कुमार वालिया, दीपक टलरेजा (कोरियाग्राफर), निशी रस्तोगी (नृत्यांगना), स्वेता रस्तोगी (समाजसेवी), निमित गुप्ता (शिक्षा), विकास चैहान (समाजसेवा), साहेब आलम (इंटरनेशनल फैशन डिजायनर), जयसिंह आर्य (कवि), डीपी अशोक (समाजसेवा), डाॅ. गौरव त्यागी (चिकित्सा), संदेश यादव (यूथ आईकाॅन) आदि।

सलाम दिल्ली दिल्ली फैशन वीक में जाने-माने पाॅप सिंगर नीटा फाॅरएवर ने अपनी गायकी के जलवे बिखेरे। उपस्थित जन समूह उनके गानों पर झूम उठे। पंजाबी पाॅप सिंगर टिक्कू हंस ने अपनी गायकी से सभी को मस्त कर दिया। बाॅलीवूड ंिगर रेणु-बिट्टू ने अपने गानों के साथ अपने नृत्य से सभी को मदहोश कर दिया। दोनों दिन पंजाबी पाॅप सिंगरों ने खूब धमाल मचाया। पाली सग्गू, सैम संधू, शनि, मोंटू मस्त, गबरू, कुणाल आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

मीडिया इंडिया इवेंट कल्चर के अमन परवाना, देविका सिंह ने पाॅप सिंगरों को मैनेज किया व उनका सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश कुमार वालिया ने पूरा सहयोग दिया।

सलाम दिल्ली व व्यासजी आॅल मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रिंकू शर्मा ने सभी माॅडलों, अवार्डी व सहयोगियों को कार्यक्रम को सफल बनाने पर बधाई दी व नए प्रोजेक्ट में जुड़ने का आह्वान किया।