भारत विकास परिषद् द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों को सम्बोधित करते परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजकुमार जैन

भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर द्वारा एसडी पब्लिक स्कूल, वेस्ट पटेल नगर में प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गों में विभाजित इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रशांत विहार को प्रथम एवं नव भारती पब्लिक स्कूल, दीपाली को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसमेँ खास बात यह रही कि प्रथम स्थान पर रही टीम के दोनों बच्चे दृष्टिबाधित हैं। वहीं कनिष्ठ वर्ग में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, बीटी ब्लॉक शालीमार बाग प्रथम एवं डीएवी, पटेलनगर द्वितीय सस्थान पर रही। दोनों वर्गों की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम का चयन 27-28 दिसंबर को वाराणसी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान भारत विकास परिषद् के संरक्षक एवं पूर्व महापौर श्री महेश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र मोहन भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक (मीडिया) श्री राजकुमार जैन, भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी, महासचिव श्री नरेंद्र सिंघल, कोषाध्यक्ष श्री बीबी दिवान एवं ‘भारत को जानो’ प्रकल्प संयोजक श्री जीएसएल भटनागर आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने संबोधन में श्री महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पश्चिमी देशों के अंधानुकरण में हम अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं। भा यानि ज्ञान तथा रत यानि लगा हुआ अर्थात सदैव ज्ञानार्जन में लगे ‘भारत’ की महानता के बारे में जानकारी हासिल कर देश की भावी पीढ़ी को उसे पुनः विश्वगुरु के रूप में प्रतिस्थापित करने में अपना योगदान देना होगा।

प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रहे दृष्टिबाधित छात्रों को पुरस्कृत करते श्री राजकुमार जैन एवं अन्य पदाधिकारी

श्री राजकुमार जैन ने कहा कि भारत विकास परिषद् पिछले 50 वर्षों से संस्कार एवं सेवाभावी कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। इसमें भारत को जानो प्रतियोगिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। राष्ट्र से ही हमारी पहचान है। अतः देश के बारे में जानकारी हासिल करना जरुरी है। श्री संजीव मिगलानी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि जो जीते हैं और जो नहीं जीत पाए, दोनों ही बधाई के पात्र हैं। क्योंकि जो इस बार नहीं जीत सके वे आगे जीतने की कोशिश करेंगे।

प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को अवार्ड एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सनातन धर्म सभा मंदिर, पटेल नगर के प्रधान श्री दीपक आनंद, महासचिव जगदीश लाल आनंद, एसडी पब्लिक स्कूल, पटेल नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता, भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि गोयला एवं श्री जोगीराम जैन, संगठन सचिव श्रीमती कविता अग्रवाल, अतिरिक्त संगठन सचिव श्री हजारीमल गुप्ता, सचिव बृजेश गुप्ता, वेस्ट पटेल नगर शाखा अध्यक्ष श्री आरके कालरा, भारत को जानो प्रतियोगिता प्रकल्प के सह-संयोजक श्री ईश्वर चंद मित्तल, सदस्य श्री नरेंद्र नागपाल, श्री बीके अग्रवाल एवं श्री बलदेव राज कथूरिया, श्री विजय गर्ग, श्री गिरीश खट्टर, श्री अनिल बुट्टन एवं श्रीमती अनुराधा मनोचा सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य एवं परिषद् सदस्य उपस्थित रहे।

Statcounter