नई दिल्ली, 5 अक्टूबूबर, 2011 द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी (पंजी0) के तत्वाधान में एशिया की सबसे बड़ी़ उपनगरी द्वारका सैक्टर-10 में प्रथम बार भव्य रामलीला का विशाल मंच पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त रामलीला में द्वारका तथा आसपास के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन रसपान कर रहे हैं। इसकी सफलता के पीछे
सोसाइटी के मुख्य संरक्षक श्री राजेश गहलोट, अध्यक्ष अशोक यादव, महासचिव राजीव सोलंकी तथा समस्त सदस्यां का विशेष योगदान है। मीडिया प्रभारी एस. एस. डोगेगरा ने बताया कि पवित्र लीला में सांतवे दिन सुग्री्व राज्याभिशेक व हनुमान द्वारा लंका दहन किया गया। आज कुम्म्भकरण बध के बाद विजयदशमी के
दिन फरूखाबाद व हैदराबाद के कारीगरां द्वारा निर्मित दिल्ली में सबसे विशाल लगभग 125 फुट ऊँचा रावण का पुतला जलाया जायेगा। इस दिन भ्रश्रश्टाचार, आतंकंकवाद तथा मंहंगाई के पुतले जलाए जायेंगे तथा आकर्षक आतिशबाजी भी की जायेगी !