द्वारका रामलीला की स्मारिका का विमोचन प्रसिद्द साहित्यकार डॉक्टर अशोक लव ने किया.

द्वारका श्री रामलीला सोसायटी (रजि.) द्वारा रामलीला मंचन मे आठवें दिन,लक्ष्मण मुर्च्छित , संजीवनी बूटी लेकर हवा मे उडते हुए हनुमान व रावण सोने की लंका का दहन, जैसे दृश्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रसिद्द साहित्यकार डॉक्टर अशोक लव ने रामलीला के मुख्य संरक्षक राजेश गहलोट के संग मिलकर द्वारका रामलीला की स्मारिका का विमोचन किया, इस स्मारिका का संपादन वरिष्ठ पत्रकार श्री एस. एस. डोगरा ने किया है.

रामलीला कमेटी द्वारा वेंकटेश्वर इन्टरनेश्नल स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री नीता अरोड़ा, अनवीनाश जैन, संजय अग्रवाल, राकेश मेहरा, मॉडल खुशबू, गोविन्द सरस्वती, अधिवक्ता पी. एस. सिंह, डॉक्टर एस.के. सकलानी, प्रोफेसर रणबीर सिंह-, नृत्यांगना सपना आदि को समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंगवस्त्र, तथा स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप देकर सम्मानित किया गया।

दादा देव मंदिर में द्वारका रामलीला की स्मारिका का विमोचन

इस मौके पर रामलीला के पदाधिकारियों मे श्री कृष्ण गहलोट, डा अशोक यादव, भूपेन्द्र मान, जयभगवान कटारिया, आदेश वालिया, संजीव गोयल, रमेश गहलोट, कुलदीप डबास, करन सिंह छिक्कारा, राजेश अग्रवाल, श्रीमति प्रवेश सहरावत, शशी तोमर, रमेश शर्मा, कैप्टन प्रमोद, संजय मिश्रा, स.प्रीतम सिंह, दीपक गहलोट, धर्मवीर गहलोट, योगेश गहलोट, नरेश सौलंकी, डा एस.के. जैन, इन्द्रजीत सौलंकी,यज्ञदत्त शर्मा,दीपक, महेश सहित समस्त पदाधिकारीगण मौजूद थे ।